Home » Jamshedpur Crime Control : जमशेदपुर में विधि-व्यवस्था की स्थिति खराब, एसएसपी से मिलीं विधायक पूर्णिमा साहू

Jamshedpur Crime Control : जमशेदपुर में विधि-व्यवस्था की स्थिति खराब, एसएसपी से मिलीं विधायक पूर्णिमा साहू

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने शनिवार को एसएसपी किशोर कौशल से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने शहर में बढ़ती अपराध की घटनाओं और खराब हो रही कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया। उन्होंने एसएसपी से कहा कि विशेष रूप से जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र में इन दिनों अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। हत्या, लूट, छिनताई और चोरी जैसी घटनाएं आम हो चुकी हैं, और ये घटनाएं थाने से महज 100 से 200 मीटर की दूरी पर घट रही हैं। विधायक ने यह भी कहा कि अपराधियों में अब पुलिस का खौफ नहीं रहा।

विधायक ने एसएसपी से यह भी बताया कि क्षेत्र में ब्राउन शुगर और गांजे की बिक्री जोरों पर है, जो अपराधों में बढ़ोतरी का कारण बन रहा है। उन्होंने एसएसपी से आग्रह किया कि वह कानून-व्यवस्था की स्थिति को सुधारें और क्राइम कंट्रोल करें, ताकि आम जनता को राहत मिल सके। विधायक ने कहा कि अगर क्षेत्र में अपराध हो रहा है, तो इसका मतलब यह है कि सरकार विधि-व्यवस्था को संभालने में पूरी तरह नाकाम रही है, और यह सरकार की असफलता को दिखाता है।

पूर्णिमा साहू ने यह भी कहा कि प्रशासन सिर्फ बैठकें करता है, लेकिन धरातल पर इसका असर दिखाई नहीं देता। उन्होंने एसएसपी से कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई। इस मुलाकात के बाद विधायक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एसएसपी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि अब स्थिति में सुधार होगा और पुलिस विभाग अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए सख्त कदम उठाएगा।

Read also Sikandar Kurta : ईद से पहले बाजार में सलमान खान के ‘सिकंदर’ वाले जोहरा-जबीं कुर्ते की धूम


Related Articles