Home » Jamshedpur Crime: डिमना डैम में डीजे पर नाचने के दौरान दो गुटों में चला चाकू, बीयर की बोतलों से भी हमला

Jamshedpur Crime: डिमना डैम में डीजे पर नाचने के दौरान दो गुटों में चला चाकू, बीयर की बोतलों से भी हमला

चार युवक हुए घायल, एक की हालत नाजुक, TMH में भर्ती

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम थाना क्षेत्र के डिमना डैम में रविवार की शाम पिकनिक के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर दो गुटों के युवकों के बीच बवाल हो गया। इस दौरान दोनों पक्ष के युवकों ने एक दूसरे पर चाकू और बीयर की बोतलों से हमला कर दिया। इस मारपीट में चार युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

जिस युवक की हालत गंभीर है, उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया है। बाकी घायल युवकों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उनका इलाज चल रहा है।तीन युवकों का एमजीएम अस्पताल में चल रहा है इलाज घायलों में मानगो का रहने वाला विश्वजीत दास है। उसकी पीठ पर चाकू और बोतल से हमला किया गया है। एक अन्य घायल विश्वजीत दास के हाथ में चाकू लगा है।

सूरज सिंह के पेट में चाकू लगने से उसे गंभीर चोट आई है। सूरज सिंह की हालत गंभीर है। उसे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है। जुगसलाई के रहने वाले नदीम आलम के कान के पास चाकू लगा है। उसका इलाज एमजीएम अस्पताल में ही चल रहा है।पुलिस ने डीजे कर लिया जब्त घटना की जानकारी मिलने पर बोड़ाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने डीजे को जब्त कर लिया है। डीजे जब्त कर पुलिस उसे थाने ले गई है। आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Comment