Jamshedpur Crime : मानगो थाना क्षेत्र के रोड नंबर-5 के पास स्थित स्वर्णरेखा नदी किनारे सोमवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोमवार को शव दिखते ही इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय मछुआरों ने सबसे पहले शव को देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पहचान की कोशिश शुरू की, लेकिन फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगाल रही है ताकि शव की शिनाख्त हो सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह-सुबह जब मछुआरे मछली पकड़ने पहुंचे तो नदी में एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया। उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद क्षेत्र के लोग जुट गए और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस का कहना है कि यह मामला खुदकुशी, दुर्घटना या हत्या का हो सकता है, जिसकी सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही
सुंदरनगर में वज्रपात की चपेट में आने से युवक की मौत, घर लौटते समय पेड़ के नीचे ले रहा था पनाह
सुंदरनगर थाना क्षेत्र के कदमडीह में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसे में 25 वर्षीय युवक शिव शंकर महतो की वज्रपात (आकाशीय बिजली) की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शिव शंकर पेशे से मजदूर था और रविवार को काम खत्म कर घर लौट रहा था।
इसी दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे बचने के लिए वह एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। तभी अचानक आकाशीय बिजली उसी पेड़ पर गिरी और वह उसकी चपेट में आ गया।
घटना शाम करीब 4:30 बजे की है। बिजली गिरते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जो सोमवार सुबह कराया गया।
मृतक के भाई जीतन महतो ने बताया कि शिव शंकर शादीशुदा था और उसकी पत्नी आठ महीने की गर्भवती है। अचानक हुए इस हादसे के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।