Jamshedpur : मुसाबनी थाना क्षेत्र के बड़ा कंजिया टोला के युवक सूरज महली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। सूरज महली पर आरोप है कि उसने एक युवती का शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। बताते हैं कि यह युवती 21 अप्रैल साल 2012 को सूरज महली के संपर्क में आई थी। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध हुए। सूरज महली ने युवती को शादी का वादा किया और उसका शोषण करने लगा। बताते हैं कि युवती ने जनवरी में सूरज महली से कहा कि अब वह उससे शादी कर ले। लेकिन सूरज महली मुकर गया। इसके बाद युवती ने सूरज महली पर दबाव डालना शुरू किया। लेकिन 21 अप्रैल को सूरज महली ने साफ कह दिया कि वह उससे शादी नहीं करेगा। इसके बाद युवती ने मुसाबनी थाने में मामला दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस ने छापामारी कर आरोपी सूरज महली को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया है।
Jamshedpur Crime: शादी का झांसा देकर मुसाबनी की युवती से किया यौन शोषण, पुलिस ने भेजा जेल
112