Jamshedpur : मानगो गुरुद्वारा रोड स्थित विश्वनाथ मंदिर के सामने खान बिल्डिंग में शनिवार को सुबह एक बंद घर को निशाना बनाकर चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। घर के लोग बेटे की शादी के सिलसिले में गांव गए थे। अपराधी मजदूरों के भेष में आए और आराम से ताला तोड़कर घर में घुसे। इससे किसी को उन पर संदेह तक नहीं हुआ।
बताते हैं कि मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव अखिलेश्वर दुबे अपने बेटे की शादी की तैयारी के सिलसिले में गांव गए हुए थे। सुबह करीब 7:30 बजे नकाबपोश बदमाश मजदूर बनकर बिल्डिंग में दाखिल हुए। पहले मेन गेट का ताला तोड़ा और फिर कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए। घर के अंदर रखी अलमारी और बक्सों से जेवरात, नगदी और कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
स्थानीय लोगों को लगा कि मकान मालिक घर में मरम्मत का काम करवा रहे हैं, इसलिए किसी ने शक नहीं किया। बाद में पड़ोसी ने दरवाजा टूटा देखा तो पता चला कि चोरी हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह घटनास्थलपर पहुंचे और फौरन पुलिस को जानकारी दी। स्थानीय युवकों और प्रशासन की मदद से दो संदिग्धों को पकड़ लिया गया, जबकि अन्य फरार हो गए।
बिल्डिंग मालिक उमाकांत सिंह ने बताया कि सुबह-सुबह मजदूरों की आवाजाही सामान्य लगी, इसलिए किसी ने ध्यान नहीं दिया। वहीं विकास सिंह ने क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर चिंता जताते हुए कहा कि नशेड़ी गिरोहों का प्रभाव बढ़ रहा है और अपराध बेकाबू हो चुका है। उन्होंने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरी गए सामान की सही कीमत का आकलन मकान मालिक के लौटने के बाद ही हो पाएगा।

