Home » Jamshedpur News : चाकुलिया में भारी मात्रा में चांदी-‍सोने के आभूषण बरामद, एक महिला गिरफ्तार

Jamshedpur News : चाकुलिया में भारी मात्रा में चांदी-‍सोने के आभूषण बरामद, एक महिला गिरफ्तार

पुलिस ने महिला की मेडिकल जांच कराने के बाद भेजा जेल

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur chakulia woman arrested gold recovered
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। ओडिशा की रायगढ़ा पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी के दौरान चाकुलिया पुलिस ने भारी मात्रा में चांदी और सोने के आभूषण बरामद किए हैं। इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी की यह कार्रवाई रायगढ़ा थाना एक मामले की जांच के क्रम में की गई थी, जिसमें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक महिला की संलिप्तता सामने आई थी। यह जानकारी साकची में एसएसपी ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस कर ग्रामीण एसपी ने शनिवार को दी है।

रायगढ़ा पुलिस के सहयोग से चाकुलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बाजपेई नगर, गुलगुलिया पाड़ा क्षेत्र में छापेमारी की। पहले नेहा सबर के घर की तलाशी ली गई, जहां से एक चांदी जैसी थाली मिली। इसके बाद उसके पड़ोसी गीता सबर के यहां से सोने के गहने बरामद किए गए। गीता सबर चाकुलिया के गुलगुलिया पाड़ा की रहने वाली है।

पुलिस को बक्से में लोहे का सब्बल और एक फोल्डेबल धारदार चाकू भी मिला। बरामद आभूषणों से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, जिसके बाद गीता सबर को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह सामाना हुआ बाराम

  • चांदी जैसे दिखने वाले गहने
    पायल – 37 पीस
    कमरबंध – 04 पीस
    कमर का झपटा – 04 पीस
    माथा का फुल – 08 पीस
    गले का चेन – 25 पीस
    चूड़ी – 12 पीस
    बेबी बल्ला – 15 पीस
    तख्ती – 08 पीस
    पोला – 04 पीस
    अंगूठी – 72 पीस
    एक थाली जिसमें गोड़ी और फूल की आकृति बनी है
    अन्य चांदी जैसे विविध आभूषण
    कुल वजन: 3.660 किलोग्राम

सोने के गहने
नेकलेस – 01 पीस
लोकैट – 04 पीस
अंगूठी – 02 पीस
तख्ती – 01 पीस
कान की बाली – 14 पीस
कुल वजन: 47 ग्राम

Read also Ranchi News : टाटानगर से चलने वाली कई मेमू पैसेंजर ट्रेनें रद्द, यात्रियों को हो सकती है परेशानी

Related Articles