Jamshedpur : जमशेदपुर के कदमा में एक घर से नौकरानी लाखों रुपए का आभूषण लेकर फरार हो गई है। जिस घर से नौकरानी आभूषण लेकर भागी है, वह घर बबली गोराई का है। बबली गोराई विधवा है। उनके पति मनोरंजन गोराई की कई साल पहले मौत हो चुकी है। बबली गोराई कदमा थाना क्षेत्र के उलियान रोड स्थित एसआरआई कृष्ण कांप्लेक्स की रहने वाली हैं।

बबली गोराई के आवेदन पर पुलिस ने नौकरानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बबली गोराई ने पुलिस को बताया है कि आभूषण की चोरी 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर के बीच की गई है। कदमा थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस नौकरानी की तलाश कर रही है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अवैध हथियार के साथ पकड़े गए युवक को पुलिस ने भेजा जेल
एमजीएम थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ पकड़े गए युवक राजा और राहुल कुमार सिंह को जेल भेज दिया है। राजा एमजीएम थाना क्षेत्र के ही आनंद विहार कॉलोनी का रहने वाला है। जबकि, राहुल कुमार सिंह थाना क्षेत्र के ही डिमना का रहने वाला है। इन दोनों युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर बुधवार को पुलिस को सौंपा था।
इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने पलासबनी के मुखिया प्रतिनिधि सुफल सिंह पर जानलेवा हमला किया था। गाड़ी आगे पीछे करने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। राजा सिंह क्रेटा गाड़ी में था। जबकि सुफल सिंह भी अपने वाहन में थे। पुलिस ने उनके पास से चार मोबाइल फोन, क्रेटा कार, एक तमंचा और चार कारतूस बरामद किए हैं।