Home » Jamshedpur Theft : जमशेदपुर के परसुडीह निवासी के घर से लाखों के जेवर व नकद रुपए चोरी

Jamshedpur Theft : जमशेदपुर के परसुडीह निवासी के घर से लाखों के जेवर व नकद रुपए चोरी

Jharkhand News Hindi: खिड़की के रास्ते घर में घुसे चोर, बक्सा तोड़कर कीमती सामान ले उड़े

by Geetanjali Adhikari
Jamshedpur Theft
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : झारखंड के जमशेदपुर स्थित परसुडीह थाना क्षेत्र के मखदुमपुर रोड नंबर 2 इलाके में गुरुवार की रात चोरों ने चोरी की एक बड़ी और सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। रेलवे लाइन किनारे रहने वाले मोहम्मद हलिम खान उर्फ राजू के घर को निशाना बनाते हुए, देर रात चोर खिड़की के रास्ते से अंदर घुस आए और लाखों रुपये के जेवर और नकदी चुराकर फरार हो गए।

नींद खुलने पर हुआ चोरी का खुलासा

घर के मालिक मोहम्मद राजू ने शुक्रवार की सुबह जब नींद से उठकर घर का सामान बिखरा देखा, तो उनके होश उड़ गए। चोरों ने अलमारी में रखे बक्से को तोड़ दिया था और उसमें रखे कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी किए गए सामानों में सोने-चांदी के जेवर और करीब चार हजार रुपये नगद शामिल थे।

टूटी पेटी रेलवे लाइन किनारे मिली

खोजबीन के दौरान, घर के सामने रेलवे लाइन किनारे चोरों द्वारा फेंकी गई टूटी हुई पेटी पड़ी मिली। पेटी खोलकर देखने पर मोहम्मद राजू को पता चला कि उनकी वर्षों की कमाई, गहने और नकदी सब गायब हो चुके हैं। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है।

पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग, जांच जारी

मोहम्मद राजू ने दुख व्यक्त करते हुए बताया कि पेटी में रखे गहने और पैसे उनकी कई सालों की मेहनत की कमाई थी, जिसे उन्होंने मुश्किल समय के लिए सुरक्षित रखा था। चोरी की इस बड़ी घटना से आसपास के लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस प्रशासन से रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

चोरी की सूचना मिलते ही परसुडीह थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस अब इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही संदिग्धों से गहनता से पूछताछ कर रही है. ताकि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।

Read Also: Dhanbad Jharia Clash : धनबाद के झरिया में हिंसक झड़प: डंपर मालिक और जेएलकेएम नेता समर्थकों में मारपीट के बाद सड़क जाम, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

Related Articles

Leave a Comment