Jamshedpur : पोटका थाना क्षेत्र के सरमोंदा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां डंफर चालक माधव सरदार (51 वर्ष) का शव पेड़ से लटका मिला। घटना रविवार तड़के लगभग 4 बजे की बताई जा रही है। माधव सरदार के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की जांच कर उद्भेदन की मांग की है।
घटना के बारे में जानकारी
माधव सरदार सरमोंदा गांव का निवासी था और वह विगत कई दशकों से वाहन चालक का कार्य कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। रविवार सुबह वह अपने कार्य से निकला था, लेकिन गाँव के कुछ दूरी पर ही जुड़ी डूंगरी के समीप उसका शव गमछे के सहारे पेड़ से लटकता ग्रामीणों ने देखा। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पोटका पुलिस को दी।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही पोटका थाना प्रभारी मनोज मुर्मू सदलबल घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए। पुलिस ने शव को पेड़ से उतार पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और मामले के विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस प्रकार माधव का शव गमछे के सहारे पेड़ पर टांग दिया गया है, उससे स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है।
परिजनों की मांग
माधव सरदार के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की जांच कर उद्भेदन की मांग की है। परिजनों का कहना है कि माधव एक सरल किस्म का इंसान था और उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
Reads also Jamshedpur Crime: जमशेदपुर में नौकरी के नाम पर ठगी, तीन लोग बने शिकार


