Home » Jamshedpur Crime : शादी का झांसा देकर युवती से यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार

Jamshedpur Crime : शादी का झांसा देकर युवती से यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां नारायणपुर गांव के निवासी धीरज महतो उर्फ बंटी महतो पर एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण और मारपीट करने का आरोप लगा है। पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि आरोपी ने पहले उससे शादी का वादा किया, फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और बाद में मारपीट भी की।

यह मामला जादूगोड़ा थाना में कांड संख्या 23/25 के तहत दर्ज किया गया है। पीड़िता और आरोपी एक-दूसरे के पड़ोसी हैं, जिससे यह मामला और भी संवेदनशील बन जाता है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धीरज महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में घाटशिला जेल भेज दिया है।

जादूगोड़ा पुलिस ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर सारे सबूत जुटाए गए हैं और आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले ने स्थानीय क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग आरोपी को सख्त सजा की मांग कर रहे हैं।

इस घटना से यह साफ होता है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर अब लोग अधिक जागरूक हो रहे हैं और पीड़िताएं भी सामने आकर अपनी आवाज़ उठा रही हैं। पुलिस प्रशासन की तत्परता से पीड़िता को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।

Read also Bagbera Water Crisis : जून के मध्य तक बागबेड़ा जलापूर्ति योजना पूरी नहीं हुई तो आंदोलन

Related Articles