Home » Jamshedpur Crime : सोनारी में शादी का झांसा देकर युवती से पांच दिनों तक दुष्कर्म

Jamshedpur Crime : सोनारी में शादी का झांसा देकर युवती से पांच दिनों तक दुष्कर्म

प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

by Mujtaba Haider Rizvi
sonari jamshedpur Rape Case
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur Crime : सोनारी में एक युवक ने शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म किया है। युवक युवती को 12 जुलाई को अपने किराए के एक मकान में ले गया और यहां उसके साथ लगातार पांच दिनों तक दुष्कर्म किया। युवक ने युवती से कहा था कि वह उसके साथ शादी कर लेगा। मगर, बाद में युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया। तब युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है। युवती और आरोपी युवक बच्चा सिंह बस्ती के रहने वाले हैं। युवक का नाम विक्की साहू है।

बागबेड़ा में दहेज को लेकर विवाहिता से मारपीट


बागबेड‍़ा थाना क्षेत्र के सोमाय झोपड़ी की रहने वाली विवाहिता इंदुमति लोहार के साथ दहेज नहीं देने पर मारपीट हुई है। इंदुमति लोहार का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस मामले में इंदुमति के आवेदन पर प्रसाद लोहार, प्रसाद के पिता महावीर लोहार, किसनो लोहार और मालो लोहार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच में जुट गई है। इंदुमति लोहार का विवाह 17 नवंबर 2017 को प्रसाद लोहार के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराल के लोग इंदुमति को कम दहेज लाने का ताना दे रहे थे। बाद में उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। दूसरी घटना में सिद्धू मैदान में वंदना भारती नामक महिला ने पुलिस को बताया है कि हरिनाथ गोस्वामी, प्रभावती देवी और रूबी देवी मिल कर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं और उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। इस मामले में भी पुलिस ने कार्रवाई की है।

पोटका व धालभूमगढ़ में बिजली चोरी में चार पर एफआईआर


पोटका के कोवाली में सहायत विद्युत अभियंता मोहम्मद समादीन ने छापामारी कर तीन लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा है। इस मामले में एसडीओ ने टुडू डिजिटल स्टूडियो के इतिक्षी, भाकड़ी गांव के दशरथ महाकुड़ और कोवाली बस्ती के सरोज कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। धालभूमगढ़ में एसडीओ अमीर हमजा ने छापामारी कर मानिकबेरा नूतनगढ़ के हिंटू राम हांसदा को बिजली चोरी करते पकड़ा है। इनके खिलाफ भी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Read also Jamshedpur News : तनिष्क, छगनलाल व सेनको ज्वेलर्स के गार्डों ने फर्जी आर्म लाइसेंस के जरिए खरीदी थी डबल बैरल गन, FIR दर्ज कर पुलिस ने जब्त किए हथियार

Related Articles

Leave a Comment