जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के प्रेम नगर से रविवार सुबह एक दर्दनाक खबर सामने आई। 28 वर्षीय पूनम देवी ने अपने घर के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय पूनम का पति राहुल कुमार अपनी ड्यूटी पर था। वह पीएम मॉल में सुरक्षाकर्मी के तौर पर कार्यरत है। शनिवार रात वह काम पर गया था और जब रविवार सुबह घर लौटा, तो उसने पत्नी को बाथरूम में फंदे से लटका पाया।
घटना की जानकारी मिलते ही राहुल ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को रोका गया है, क्योंकि पूनम के मायके वालों का इंतजार किया जा रहा है। पूनम का मायका बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है और उनके जमशेदपुर पहुंचने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि पूनम देवी के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनके सिर से अब मां का साया उठ गया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस घटना ने इलाके में शोक का माहौल पैदा कर दिया है।
पूनम की अचानक हुई इस मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। परिवार में क्या तनाव था, या कोई और वजह? पुलिस हर पहलू से घटना की जांच कर रही है।
Read also Jamshedpur Crime : ईंट भट्ठा में काम करने वाली युवती की हत्या, झोपड़ी के पास मिली लाश