जमशेदपुर : शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए निजी विद्यालयों में प्रवेश कक्षा की आरक्षित सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने गुरुवार को अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों के चयन की स्थिति की जानकारी एनआईसी वेबसाइट तथा आरटीई पोर्टल से प्राप्त करें।
जिला समाहरणालय के सभागार में 6 मई को आयोजित चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों में से योग्य बच्चों का रैंडमाइजेशन के माध्यम से चयन किया गया। कुल 1303 बच्चों का चयन कमजोर वर्ग और वंचित समूह की श्रेणी में किया गया है। इन चयनित बच्चों की सूची विद्यालयवार, आवेदन संख्या के साथ http://rteeastsinghbhum.com](http://rteeastsinghbhum.com और https://jamshedpur.nic.in](https://jamshedpur.nic.in पर अपलोड कर दी गई है।
डीसी अनन्य मित्तल ने जिले के सभी निजी विद्यालयों को निर्देश दिया है कि वे चयनित बच्चों का नामांकन पांच दिनों के भीतर अवश्य सुनिश्चित करें। यदि किसी विद्यालय द्वारा नामांकन में देरी की जाती है तो उसकी जांच जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से कराई जाएगी।
Read also-Jamshedpur Sun Ring : आसमान में दिखी सूर्य के चारों ओर अद्भुत सन रिंग, लोगों में कौतुहल