Home » Jamshedpur Education : 15 जुलाई को पूर्वी सिंहभूम में भारी बारिश का अलर्ट, बंद रहेंगे स्कूल, ऑनलाइन चलेंगी कक्षाएं

Jamshedpur Education : 15 जुलाई को पूर्वी सिंहभूम में भारी बारिश का अलर्ट, बंद रहेंगे स्कूल, ऑनलाइन चलेंगी कक्षाएं

आदेश नहीं मानने वाले संस्थानों के खिलाफ होगी कार्रवाई

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur Education : पूर्वी सिंहभूम जिले में इस साल खूब बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने झारखंड के इस जिले को रेड जोन की श्रेणी में शामिल कर लिया है। मौसम विभाग की तरफ से चेतावनी जारी की गई है कि 15 जुलाई मंगलवार को जिले में भारी बारिश की संभावना है।

इसे लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। डीसी कर्ण सत्यार्थी ने अलर्ट जारी करते हुए जिले में कक्षा 12 तक संचालित सभी सरकारी निजी और अल्पसंख्यक विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है।

साथ ही डीसी ने निर्देश दिया है कि विद्यार्थियों का पठन-पाठन बाधित न हो इसे लेकर ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएं। डीसी कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार निगरानी रखे हुए है। जरूरत पड़ने पर निर्देश जारी किए जाएंगे। डीसी ने चेतावनी दी है कि उनके इस आदेश का पालन नहीं करने वाले विद्यालयों और संस्थाओं के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी।

Related Articles

Leave a Comment