Jamshedpur : जीएसटी की छूट का लाभ जमशेदपुर में सभी इलेक्ट्रानिक सामान पर नहीं मिल रहा है। यहां कुछ सामान पर ही छूट दी जा रही है। जिन सामान पर छूट मिल रही है वह हैं एसी, 43 इंच या उससे बड़ी एलईडी टीवी, डिश वाशर आदि। जबकि, गीजर, वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर आदि पर कोई छूट नहीं दी जा रही है। जनता को लगा था कि अब सभी इलेक्ट्रानिक सामान सस्ते हो जाएंगे।
इस ख्याल से ग्राहक इलेक्ट्रानिक सामान के शोरूम में पहुंच रहे हैं मगर, उनमें से अधिकतर को मायूसी हाथ लग रही है। दुकानदार ग्राहकों को समझाते समझाते ऊब गए हैं कि किन सामान पर जीएसटी में छूट मिली है। जिन सामानों पर 28 फीसद जीएसटी था, वही हुईं सस्ती द फोटोन न्यूज ने शुक्रवार को जमशेदपुर में मानगो, साकची आदि इलाके के कई इलेक्ट्रानिक शोरूम में सामान की कीमतों का जायजा लिया। यह देखा गया कि कौन-कौन से सामान सस्ते हुए हैं।
तकरीबन हर दुकानदार ने बताया कि जिन चीजों पर 28 प्रतिशत जीएसटी लग रहा था वही, सामान सस्ते हुए हैं। जिन सामान पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगा है, वह चीजें सस्ती नहीं हुई हैं। इनमें गीजर, फ्रिज, वाशिंग मशीन आदि शामिल हैं।हम पहले मानगो के नेशनल इलेक्ट्रानिक्स शोरूम गए। यहां स्टोर मैनेजर रमेश ने बताया कि 32 इंच या इससे अधिक आकार की एलईडी में 10 प्रतिशत दाम कम हुए हैं। उन्होंने बतमाया कि डिश वाशर और एसी की कीमतें भी 10 प्रतिशत घटी हैं। इसी तरह, 43 इंच से छोटी एलईडी के दाम भी जस के तस हैं। यहां इन चीजों के कीमतें हुईं कम मानगो के वर्धमान इलेक्ट्रानिक शोरूम में कई चीजों के दामों पर जीएसटी की छूट का असर पड़ा है।
यहां कई चीजों के दाम कम हुए हैं। इनमें टीवी, एसी, बैट्री आदि शामिल हैं। शोरूम के निदेशक बंटी गर्ग ने बताया कि उनके झारखंड में कई शोरूम हैं। प्रदेश में आठ शोरूम खुल चुके हैं। गिरिडीह में भी शोरूम है। एक शोरूम परसुडीह में खुलने वाला है। उन्होंने बताया कि उनके सभी शोरूम पर जीएसटी में कमी का लाभ ग्राहकों को दिया जा रहा है। वर्धमान इलेक्ट्रानिक्स में डेढ टन की वोल्टास की जो एसी 33 हजार रुपये में मिल रही थी, अब वह 31 हजार रुपये में मिल रही है।
यहां लायड की इतने ही टन की एसी पहले 35 हजार रुपये में ग्राहकों को दी जा रही थी। अब इसका दाम घट कर 33 हजार रुपये कर दिया गया है। इसी तरह, हिटाची की डेढ़ टन की एसी का दाम पहले 35 हजार रुपये था। अब यह एसी 33 हजार रुपये में बिक रहा है। ब्लूस्टार कंपनी की डेढ़ टन की एसी पहले 25 हजार 500 रुपये में बिक रही थी। अब इसका दाम घट कर 33 हजार 500 रुपये हो गया है।
मित्सुबिशी की डेढ़ टन की एसी पहले 38 हजार रुपये की थी। अब इसकी कीमत घट कर 36 हजार रुपये हो गई है। इसी तरह, एलजी की 43 इंच की टीवी पहले 33 हजार रुपये की थी। अब इसे 30 हजार रुपये में बेचा जा रहा है। इतने ही आकार की सैमसंग की टीवी पहले 33 हजार रुपये में मिलती थी। अब वर्धमान इलेक्ट्रानिक्स में इसकी कीमत 29 हजार रुपये है। इसी तरह, लायड की टीवी पहले 32000 रुपए में बिकता था।
जीएसटी घटने पर इसका दाम अब 28000 रुपए है। सनसुइ की टीवी पहले ₹23000 में बिकती थी। इसका भी दाम घट गया है। यह टीवी अब 19000 रुपए में बिक रही है। इसके अलावा ल्युमिनस और एक्साइड की बैटरी के दाम भी घटे हैं। वर्धमान इलेक्ट्रॉनिक्स में दुर्गा पूजा ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके तहत सामानों पर 10% तक फेस्टिवल डिस्काउंट है।