Jamshedpur News : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। बस परमिट और टैक्स के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी प्रफुल्ल पांडे को सीतारामडेरा पुलिस ने बुधवार की रात मानगो बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए कई बस मालिकों को चूना लगाने का आरोप है। सीतारामडेरा थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि आरोपी को गुरुवार को जेल भेजा जाएगा।
शिकायतकर्ता रईस आलम, जो कारवां ट्रांसपोर्ट के तहत बस संचालन करते हैं, ने बताया कि वर्ष 2022-23 के दौरान परमिट दिलाने के लिए प्रफुल्ल पांडे ने उनसे किस्तों में कुल 6.50 लाख रुपये वसूले। पैसे लेने के बाद पांडे ने नकली परमिट और फर्जी टैक्स रसीदें दीं। सच्चाई सामने आने पर रईस आलम को 3.5 लाख रुपये अतिरिक्त टैक्स चुकाना पड़ा।
रईस के अनुसार, केवल उनके ही नहीं, उनके सहयोगी खिजर हयात के वाहनों (OD 09K 9577, OD 09K 9677, OD 09K 7677, OD 09K 7977) के लिए भी यही फर्जीवाड़ा किया गया। शिकायत में उन्होंने मोबाइल रिकॉर्डिंग और ऑनलाइन पेमेंट के प्रमाण भी पुलिस को सौंपे हैं।
पीड़ित ने बताया कि जब 28 जून 2025 को उन्होंने बकाया पैसे की मांग की, तो प्रफुल्ल पांडे ने उनके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करा दी और धमकी भी दी। इस पूरे मामले में रईस आलम ने पुलिस से कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस आरोपी को आज गुरुवार को जेल भेजेगी।