Home » इंडियन सुपर लीग : जेरेमी मनजोरो के शानदार गोल के बाद जमशेदपुर एफसी ने जीता मैच, पंजाब एफसी हैट्रिक से चूकी

इंडियन सुपर लीग : जेरेमी मनजोरो के शानदार गोल के बाद जमशेदपुर एफसी ने जीता मैच, पंजाब एफसी हैट्रिक से चूकी

by Rakesh Pandey
jamshedpur fc
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली : पंजाब एफसी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2023-24 में पहली बार जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गई, (jamshedpur fc) जब लीग की सबसे नई टीम गुरुवार को नई दिल्ली स्थित अपने घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए सीजन 10 मुकाबले में जमशेदपुर एफसी से 0-4 से हार गई। जमशेदपुर एफसी की शानदार जीत में नाइजीरियाई स्ट्राइकर डेनियल चीमा चुक्वू ने 11वें, अटैकिंग मिडफील्डर मोहम्मद सनन के. ने 63वें और स्पेनिश मूल के फ्रेंच सेंट्रल मिडफील्डर जेरेमी मनजोरो ने 83वें व 86वें मिनट में गोल किए। जेरेमी मनजोरो को दो गोल करने और मिडफील्ड में दमखम दिखाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

jamshedpur fc तालिका में आठवें से छठे स्थान पर पहुंची

आज रेड माइनर्स की शानदार जीत से मुख्य कोच खालिद जमील निश्चित रूप से प्रसन्न होंगे। जमशेदपुर एफसी 16 मैचों में चार जीत, पांच ड्रॉ और सात हार से 17 अंक लेकर तालिका में आठवें से छठे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, कई मौके चूकने के बाद करारी हार मिलने से पंजाब एफसी के ग्रीक हेड कोच स्टाइकोस वेरगेटिस बेहद निराश होंगे। पंजाब एफसी 15 मैचों में तीन जीत, पांच ड्रा और सात हार से 14 अंक लेकर तालिका में नौवें स्थान पर बनी हुई है।

स्ट्राइकर डेनियल चीमा चुक्वू ने दिलाई जमशेदपुर एफसी को शुरुआती बढ़त

मैच का पहला गोल 11वें मिनट में आया, जब नाइजीरियाई स्ट्राइकर डेनियल चीमा चुक्वू ने जमशेदपुर एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। दाहिनी तरफ से राइट-बैक निखिल बारला ने बॉक्स के अंदर क्रॉस डाला, जिस पर गेंद टिप्पा खाने के बाद फार पोस्ट पर छह गज के खतरनाक एरिया में मौजूद चुक्वू के पास पहुंची और उन्होंने पहला टच लेने के बाद दूसरे टच पर राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को गोल जाल में उलझा दिया, जबकि गोलकीपर रवि कुमार आगे स्लाइड करने के बावजूद बचाव करने में विफल रहे।

63वें मिनट में अटैकिंग मिडफील्डर मोहम्मद सनन के. ने गोल करके जमशेदपुर एफसी की बढ़त को दोगुना करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया। सेंट्रल मिडफील्डर जेरेमी मनजोरो ने बॉक्स के बाहर से करारा शॉट लगाया, जिसे गोलकीपर रवि कुमार सही ढंग से पकड़ नहीं पाए और उनके हाथों से छिटक कर गेंद बॉक्स के अंदर सनन के सामने गिरी, जिस पर उन्होंने राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को गोलजाल में उलझा दिया।

जेएफसी को फ्री किक का भी मिला फायदा

वहीं, 83वें मिनट में स्पेनिश मूल के फ्रेंच सेंट्रल मिडफील्डर जेरेमी मनजोरो ने फ्री-किक पर गोल करके जमशेदपुर एफसी की बढ़त को तिगुना करते हुए स्कोर 3-0 कर दिया। बॉक्स के बाहर मिली फ्री-किक पर जेरेमी ने लगभग 25 गज की दूरी से करारा राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर गोल जाल में उलझा दिया। इसके बाद 86वें मिनट में जेरेमी मनजोरो ने फिर से फ्री-किक पर गोल करके जमशेदपुर एफसी को 4-0 से आगे कर दिया। इस बार भी उनके राइट फुटर शॉट ने टॉप लेफ्ट कॉर्नर ढूंढा, जबकि पंजाब के गोलकीपर रवि कुमार के पास बचाव का कोई मौका नहीं था।

पंजाब एफसी ने पेनाल्टी किक में बराबरी का मौका गंवाया

पंजाब एफसी 13वें मिनट में पेनाल्टी किक के रूप में बराबरी का सुनहरा मौका चूक गई, जब कप्तान व स्लोवेनियाई स्ट्राइकर लुका माजसेन स्पॉट किक पर गोल नहीं कर सके। राइट-बैक निखिल बारला ने अपने बॉक्स के अंदर लुका को पीछे से गिराकर फाउल किया, जिस पर रेफरी हरीश कुंडू ने लंबी सीटी बजाकर पेनल्टी किक का इशारा किया। लुका के राइट फुटर शॉट को बॉटम लेफ्ट कॉर्नर पर जमशेदपुर के गोलकीपर टीपी रेहेनेश ने अपनी दाहिनी तरफ डाइव लगाकर रोक दिया।

पहले हाफ में पंजाब ने दिखाया आक्रामक खेल

पहले हाफ में पंजाब ने ज्यादा आक्रामक खेल दिखाया, लेकिन जमशेदपुर एफसी ने डेनियल चीमा चुक्वू के गोल से बढ़त बनाई और पंजाब एफसी के कप्तान लुका माजसेन की पेनाल्टी बचाकर उसे बरकरार रखा। लिहाजा, जमशेदपुर एफसी 1-0 की बढ़त के साथ हाफ टाइम ब्रेक पर गई। रेड माइनर्स ने 55 फीसदी के साथ गेंद पर ज्यादा नियंत्रण रखा, लेकिन उन्होंने पांच प्रयास किए, जिनमें से दो शॉट टारगेट पर थे।

वहीं, गेंद पर 45 फीसदी कब्जा रखने वाली मेजबान टीम की ओर से दस प्रयास किए गए और तीन टारगेट पर थे। अगर कप्तान लुका पेनल्टी पर गोल कर देते तो पंजाब एफसी पहले हाफ में बराबरी पर रहती। यह आईएसएल में दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला था और आज जमशेदपुर ने पहली जीत हासिल की, जबकि पंजाब एफसी जीत से दूर है। दोनों के बीच सीजन का पहला मैच ड्रॉ रहा था। आज के परिणाम के बाद इस सीजन में दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में पलड़ा रेड माइनर्स के पक्ष में रहा।

Related Articles