Home » Jamshedpur FC : चेन्नईयिन एफसी की बड़ी जीत, जमशेदपुर एफसी को घरेलू मैदान पर 5-1 से हराया

Jamshedpur FC : चेन्नईयिन एफसी की बड़ी जीत, जमशेदपुर एफसी को घरेलू मैदान पर 5-1 से हराया

by Rohit Kumar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : चेन्नईयिन एफसी ने इंडियन सुपर लीग (ISL) के सोमवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए मुकाबले में जमशेदपुर एफसी को 5-1 के बड़े अंतर से मात दी। यह जमशेदपुर की इस सीज़न में होम ग्राउंड में पहली हार रही। टीम को अब 18 दिनों का अंतरराष्ट्रीय ब्रेक मिलेगा, जिसमें वह अपने अगले मुकाबले में मोहन बागान सुपर जायंट का सामना करने से पहले खुद को फिर से तैयार कर सकेगी।

मैच की शुरुआत में ही जमशेदपुर एफसी को झटका लगा जब डिफेंडर प्रतीक चौधरी ने क्लीयरेंस करने की कोशिश में आत्मघाती गोल कर दिया, जिससे चेन्नईयिन एफसी को बढ़त मिल गई। सनन ने गोल करने के कई मौके बनाए, लेकिन इसके बावजूद घरेलू टीम बराबरी का गोल करने में नाकाम रही।चेन्नईयिन एफसी ने जमशेदपुर की रक्षात्मक कमियों का भरपूर फायदा उठाया। इरफान यादव और कॉनर शील्ड्स ने लगातार गोल दागते हुए हाफटाइम से पहले चेन्नईयिन को 3-0 की मजबूत बढ़त दिलाई।

दूसरे हाफ में जमशेदपुर के हेड कोच खालिद जमील ने स्थानीय खिलाड़ियों समीर मुर्मू और निखिल बारला को मैदान पर उतारकर आक्रमण को और मजबूत करने का प्रयास किया। लेकिन चेन्नईयिन एफसी के विलमर जॉर्डन ने एक और शानदार गोल दागा, जिससे चेन्नईयिन की बढ़त 4-0 हो गई।चेन्नईयिन एफसी ने जमशेदपुर को कोई खास मौका नहीं दिया और पाँचवाँ गोल भी कर दिया। हालांकि, 81वें मिनट में जमशेदपुर एफसी को पेनल्टी का मौका मिला, जिसे हर्नांडेज़ ने गोल में बदलकर टीम का इकलौता गोल किया।

Read Also : हेमंत सोरेन ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना, बताया भाजपा के हाथों की ‘कठपुतली’

Related Articles