Home » Jamshedpur Firing : जमशेदपुर में युवक पर बाइक सवार बदमाशों ने चलाई गोली, बाल-बाल बचा

Jamshedpur Firing : जमशेदपुर में युवक पर बाइक सवार बदमाशों ने चलाई गोली, बाल-बाल बचा

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur Firing : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत टुईलाडूंगरी इलाके में शुक्रवार की रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी। यह सनसनीखेज वारदात शुक्रवार की रात करीब 9 बजे की है। हालांकि, फायरिंग के दौरान युवक को कोई गोली नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गया।

घटना में पीड़ित की पहचान टुईलाडूंगरी निवासी लोचन कुमार के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लोचन राधाकृष्ण मंदिर के पास रोजाना की तरह टहल रहा था। तभी अचानक दो बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे और उसे निशाना बनाते हुए दो राउंड फायरिंग की। गोली चलने की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लेकिन तब तक हमलावर भागने में सफल हो चुके थे।

घटना की सूचना मिलते ही गोलमुरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मौके के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। साथ ही लोचन कुमार से भी पूछताछ की गई है, लेकिन उसने किसी से रंजिश या हालिया विवाद से साफ इनकार किया है।

गोलमुरी थाना प्रभारी ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है और पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन कर दिया गया है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Read also – Jamshedpur Firing : बर्मामाइंस मुस्लिम बस्ती में रंजिश के चलते दो गुटों में फायरिंग, कई लोग घायल

Related Articles

Leave a Comment