Home » Jamshedpur Crime : जमशेदपुर में महिला के घर पर फायरिंग, सीसीटीवी में पिस्तौल लहराता दिखा आरोपी

Jamshedpur Crime : जमशेदपुर में महिला के घर पर फायरिंग, सीसीटीवी में पिस्तौल लहराता दिखा आरोपी

* Jamshedpur Firing : गोलमुरी थाना क्षेत्र के नामदा बस्ती स्थित गुरुद्वारा के पास गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज घटना में बदमाशों ने एक महिला के घर पर फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी...

by Anand Mishra
Golmuri Police Station
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : गोलमुरी थाना क्षेत्र के नामदा बस्ती स्थित गुरुद्वारा के पास गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज घटना में बदमाशों ने एक महिला के घर पर फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी। यह घटना किरण कौर के घर पर हुई, जहां अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाईं और फिर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत हरकत में आई और जांच शुरू कर दी है।

पुरानी रंजिश में फायरिंग का आरोप, सीसीटीवी में दिखा आरोपी

किरण कौर ने पुलिस को बताया कि गुरुवार सुबह उनकी बस्ती के ही रहने वाले लंगर नामक युवक और उसके भाई के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इस घटना की सूचना उन्होंने पहले ही पुलिस को दे दी थी। किरण कौर का आरोप है कि इसी पुरानी रंजिश के चलते देर रात लंगर ने उनके घर पर अपनी पिस्तौल से फायरिंग कर दी। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी लंगर पिस्तौल लेकर उनके घर की ओर जाते हुए साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।

इलाके में हड़कंप, पुलिस ने बरामद किए खोखे

देर रात हुई फायरिंग की इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर गोलमुरी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल की गहन जांच की। पुलिस ने मौके से दो खाली कारतूस (खोखा) भी बरामद किए हैं। फिलहाल, इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस आरोपी लंगर की तलाश में जुट गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Read also : Jharkhand में एक बार फिर ईडी का बड़ा एक्शन, अंबा प्रसाद और योगेंद्र साव से जुड़े 8 ठिकानों पर छापेमारी

Related Articles

Leave a Comment