जमशेदपुर : स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले सोमवार को शहीद स्मारक साकची स्थित बिरसा मुंडा स्थल का शुद्धिकरण कार्यक्रम किया गया। जहाँ से भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिरसा मुंडा स्थल से मिट्टी उठाई थी। जिसका उद्देश अमृत उत्सव के समापन तथा वर्तमान में संपूर्ण देश में चल रहें मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को सफल बनाना था।
अब इस विषय में आदिवासी समाज द्वारा आपत्ति जताई जा रही हैं। वहीं नियत समय के अंदर उन्हें मिट्टी वापस करने को भी कहा गया है ।
मिट्टी लिए गए स्थान को आदिवासी समाज ने कहा ‘अशुद्ध’ किया शुद्धिकरण
दीपक रंजित ने बताया कि, सबसे पहले मूर्ति स्थल का शुद्धिकरण लाया (पुजारी) सूरा गगराई और मायालाल सरदार ने किया। भाजपा वालों ने जो मूर्ति स्थल से मिट्टी चोरी किया उससे यह धरती अशुद्ध हो गया इसलिए हमने इसका शुद्धिकरण किया।
दीपक रंजीत ने बताया कि विगत दिनों भाजपा के सांसद महोदय तथा पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में आजादी का अमृत उत्सव के नाम से बिरसा मुंडा मूर्ति स्थल से मिट्टी चोरी किया। साथ ही भाजपा वाले आदिवासियों, झारखंडियों के जमीन लूटने वाले नीति बनाते -बनाते अब यहाँ की मिट्टी भी चोरी करने लग गए है। 48 घंटे के अंदर मिट्टी वापस करें वरना हम भाजपा वालों के ऊपर मिट्टी चोरी का केस दर्ज करेंगे।
गीता सुंडी ने कहाँ कि भाजपा वाले अमृत बाँट रहे इसे पता नहीं किसे खिलाएंगे। झारखंडियों के हिस्से में सिर्फ जहर ही मिल रहा है।
कृष्णा लोहार ने कहाँ कि भाजपा आरएसएस वाले आदिवासियों के सभ्यता संस्कृति के ऊपर लगातार हमला कर रही, मिट्टी चोरी का इसी का उदाहरण है।
मौके पर मुख्य रूप से गीता सुंडी, कृष्णा लोहार, अजित तिर्की, सुनील हेब्रम, देवेंद्र लोहार , बहादुर लोहार, सुरेश कर्मकार , संभू सिंह , विष्णु सिंह मुंडा , संदीप सुंडी, छोटू सोरेन, सुनील रजक, विष्णु गोप, जयनारायण मुंडा, रोशन मुंडा, शुकराम कालूडिया आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।