Jamshedpur (Jharkhand) : परसुडीह थाना क्षेत्र के राहरगोड़ा निवासी फादर विजय खलखो से 19 लाख रुपये की ठगी करने वाला आरोपी आगरा कैंट से गिरफ्तार कर लिया गया है। फादर ने 3 सितंबर को नाबालिग लड़की का अपहरण करने और 19 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में परसुडीह थाना की पुलिस ने आरोपी सुरेश उर्फ एंड्रयू जेम्स और उसकी पत्नी सरिता जेम्स को छापेमारी कर आगरा कैंट से गिरफ्तार किया। इसके साथ ही नाबालिग बच्ची को भी बरामद किया गया है। इस मामले में परसुडीह थाना के पूर्व थानेदार फैज अहमद का भी योगदान रहा।

होटल मैनेजमेंट का काम करता था सुरेश उर्फ एंड्रयू जेम्स
सुरेश उर्फ एंड्रयू जेम्स के बारे में बताया जा रहा है कि वह होटल मैनेजमेंट का काम करता था। उसी दौरान विजय की पहचान हुई थी। इस बीच उसने सुविधा दिलाने के नाम पर 19 लाख रुपये ठग लिया था। इसके साथ ही वह बच्ची को यह कहकर साथ ले गया कि वह उसे अच्छी पढ़ाई कराएगा।
हथकड़ी समेत फरार हो गया था सुरेश
सुरेश को इसके पहले पुलिस टीम की ओर से 20 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। उसे लेकर शहर लौटने के दौरान ही धनबाद के एक स्टेशन से चलती ट्रेन से ही सुरेश हथकड़ी समेत फरार हो गया था। सुरेश के बारे में बताया जा रहा है कि वह बेंगलुरु का रहने वाला है। छापेमारी टीम में परसुडीह के थाना प्रभारी अविनाश कुमार, एएसआई संदीप कुमार सिंह, हवलदार संजय राम, सुखदेव भगत, जोरोम टोपनो, सनीता आइंद आदि शामिल थे।

