Home » जमशेदपुर : किसी भी कीमत पर खैरबनी में नहीं बनने देंगे कचरा प्लांट: ग्राम सभा

जमशेदपुर : किसी भी कीमत पर खैरबनी में नहीं बनने देंगे कचरा प्लांट: ग्राम सभा

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : गोविन्दपुर के समीप खैरबनी में प्रस्तावित ठोस कचरा निस्तारण प्लांट के निर्माण को लेकर ग्रामीणों द्वारा लगातार विरोध जारी है। पिछले दिनों ग्रामीणों द्वारा निर्माणकर्ता एजेंसी के कर्मचारियों को काम करने से रोक दिया गया था। मंगलवार काे भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने काे मिला। जहां खैरबनी सामुटोला मे हातु मुडां दिकू मेलगांडी की अध्यक्षता मे बृहत ग्राम सभा का अयोजन माझी पारगना माहल धाड़ दिसोम और 12 मौजा मुडां मानकी संघ उपस्थिति मे आयोजित किया गया। मंच का संचालन संग्राम हेम्ब्रम ने किया। इस ग्राम सभा में खैरबनी ठोस कचड़ा निस्तारण संयंत्र एवं मनपीटा ग्राम मे प्रस्तावित हैवी वीकल मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेन्टर के विरोध में प्रस्ताव पारित किया गया। कहा गया कि तत्कालिन राज्य सरकार निर्देश अनुसार खैरबनी मे कचड़ा संयंत्र के लिए आयोजित ग्राम सभा मे रद्द की गई थी। आज पुनः खैरबनी सामुटोला ग्राम सभा मे संकल्प लिया गया किसी भी हालत मे खैरबनी सामुटोला मे कचड़ा संयंत्र बनने नही दिया जाएगा ।

यह प्रस्ता पारित किया गया:
:: दिनांक 14/06/2023 को जिला प्रशासन प्रखंड कार्यालय मे  ग्राम सभा से संवाद के लिए बुलाया गया है, ग्राम सभा इसे खारिज करती है। और ग्राम सभा   पत्र के माध्यम से प्रखंड पदाधिकारी को पत्र देगी और  गाँव मे आ कर ग्राम सभा मे अपना बात रखे।
:: भूमि बैंक नीति झारखंड सरकार रद्द करें।
:: भूमि अधिग्रहण संशोधन कानून 2018 रद्द करे झारखंड सरकार ।
:: मनपीटा मे हैवी वीकल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेन्टर को भी खारिज किया जाता है।
:: बृहत ग्राम सभा परसुडीह थाना क्षेत्र को नगर परिषद् का गठन का विरोध करती है

किसने क्या कहा:  

कृष्णा लोहार ने कहा कि पाँचवीं अनुसूची क्षेत्र में पेसा कानून का उल्लंघन कर बिना ग्राम सभा के खैरबनी मे कचड़ा संयंत्र लागाने का प्रयास और मनपीटा मे हैवी वीकल मोटर ड्राइविंग सेन्टर बनाए जाने का प्रयास संविधान का घोर उल्लंघन है। जिसे ग्राम सभा किसी भी कीमत पर बरदाश्त नही करगी। वहीं देश परानिक लेदम किस्कू ने कहा की शहर के सोंदर्यकरण के लिए पार्क बनाया जा रहा है, और  गांव के वातावरण को दूषित करने के लिये कचड़ा संयंत्र बनाया जा रहा है इसे माझी माहाल बरदाश्त नहीं करेगी। इस विराेध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे डेमका साेय ने कहा कि पिछली सरकार से हमलोगों ने सीएनटी/ एसपीटी एक्ट संशोधन लिए लड़ाई लड़े।यदि भूमि बैंक खारिज नही हुआ तो वर्तमान सरकार से भी लड़ाई लड़ेंगे। जबकि माझी बाबा दीपक मुर्मू ने कहा कि सामुटोला ग्राम को शहर का कचड़ा के लिए डस्टबिन बनने नही दिया जाएगा।

प्रशासन आज ग्रामीणाें के साथ करेगी संवाद:

कचरा प्लांट का ग्रामीणों द्वारा लगातार किए जा रहे विरोध को देखते हुए उपायुक्त ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित करने के लिए एक टीम गठित की है। उपायुक्त के द्वारा गठित इस टीम में एडीसी, धालभूम के एसडीएम, डीसीएलआर, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी, आदित्यपुर नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी, जमशेदपुर के बीडीओ और निर्माणकर्ता एजेंसी के प्रतिनिधि शामिल किए गए हैं। हालांकि मंगलवा की ग्राम सभा की बैठक में प्रशासन की ओर से बुधवार काे आयाेजित कार्यक्रम का वहिस्कार किया गया है।

Related Articles