Home » Jamshedpur Theft : जमशेदपुर में भाजपा के मीडिया प्रभारी के घर चोरों ने बोला धावा, 400 अमेरिकी डालर समेत उड़ाए 53 हजार व मोबाइल फोन

Jamshedpur Theft : जमशेदपुर में भाजपा के मीडिया प्रभारी के घर चोरों ने बोला धावा, 400 अमेरिकी डालर समेत उड़ाए 53 हजार व मोबाइल फोन

Jamshedpur Theft : घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची विधायक पूर्णिमा साहू, पुलिस से की बात

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur BJP media incharge house theft, thieves stole 400 US dollars, ₹53,000 cash and mobile phone
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : गोलमुरी थाना अंतर्गत न्यू केबुल टाउन में रविवार तड़के उस समय सनसनी फैल गई जब भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा के घर में चोरी की घटना सामने आई। चोरी की यह वारदात लगभग रविवार की सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। अज्ञात चोर दीवार फांदकर घर में घुसे और नकद राशि व मोबाइल फोन चोरी कर फरार हो गए। नकदी में घर में रखे 400 अमेरिकी डालर भी शामिल हैं। चोरों ने घर से कुल 52 हजार 900 रुपए पार कर लिए गए हैं।

बताते हैं कि चोरों ने घर के अंदर रखे दो मोबाइल फोन और कपड़ों में रखी नकदी पर हाथ साफ कर दिया है। प्रेम झा की जीन्स की पैंट से करीब 1900 रुपये, जबकि उनके भाई के पर्स से 16 हजार रुपये और करीब 400 अमेरिकी डॉलर (लगभग 35 हजार रुपये) चोरी किए गए हैं। चोरों ने घटना को अंजाम देने के बाद कपड़े और पर्स को छत पर फेंक दिया। सुबह जब परिवार के सदस्य उठे तो उन्हें पूरी घटना की जानकारी हुई।

विधायक पूर्णिमा साहू मौके पर पहुंचीं

घटना की जानकारी मिलते ही जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा साहू प्रेम झा के घर पहुंचीं और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने गोलमुरी थाना प्रभारी से बात कर मामले की फौरन जांच करने और पूरे इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही, जमशेदपुर अक्षेस के अधिकारियों को हाई मास्ट लाइट की मरम्मत कराने को कहा।

इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, भाजपा नेता मोहन कुमार, राकेश राव, प्रेम प्रकाश दुबे, राकेश झ समेत अन्य लोग मौजूद थे।

स्थानीयों में बढ़ रही असुरक्षा की भावना

न्यू केबुल टाउन क्षेत्र में बीते कुछ समय से चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। बंद पड़ी केबुल कंपनी से कलपुर्जों और पुराने वाहनों की चोरी के मामले आम हैं। लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े चोरी होने के बावजूद पुलिस गश्त नहीं के बराबर है।

इस घटना के बाद प्रेम झा ने गोलमुरी थाना में लिखित शिकायत कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू की है।

प्रेम झा ने कहा कि, “क्षेत्र में कई बार चोरी की घटनाएं हुई हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं होती। पुलिस प्रशासन से उम्मीद है कि अब सख्त कदम उठाए जाएंगे ताकि लोगों में सुरक्षा का भाव बढ़े।

Read Also: Jamshedpur News : टाटानगर स्टेशन से मानगो की बजाए यात्री को सुंदरनगर ले जाकर लूट लिया, दो आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Comment