Jamshedpur (Jharkhand) : झारखंड के जमशेदपुर स्थित गोलमुरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात पुराने अपराधकर्मी रवि खेड़ा के घर पर हमला व फायरिंग के मामले में स्थानीय पुलिस ने मुख्य आरोपी रिंकू को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है। बता दें कि बीती रात पुराने आपराधिक मामलों में आरोपित रहे रवि खेड़ा के घर पर दो अज्ञात युवकों ने धावा बोल दिया। घटना के दौरान रवि खेड़ा की ओर से जवाबी फायरिंग में सतपाल सिंह नामक व्यक्ति घायल हो गया, जिसका TMH में इलाज चल रहा है।
जवाबी फायरिंग से अफरातफरी, एक घायल
जानकारी के अनुसार, दो बाइक सवार हमलावर रवि खेड़ा के घर का दरवाजा खटखटाकर जबरन अंदर घुस आए और उस पर गोली चलाने की कोशिश की। खुद पर हमला होते देख रवि खेड़ा ने भी जवाबी फायरिंग की, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। इस गोलीबारी में सतपाल सिंह नामक एक व्यक्ति घायल हो गया। सतपाल को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर बाइक पर आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
आपराधिक रंजिश से जोड़कर देख रही पुलिस, जांच शुरू
गोलीबारी की सूचना मिलते ही गोलमुरी थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मौके से कई खोखे बरामद किए हैं और पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमले का मकसद अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस इसे आपसी रंजिश और पुराने विवाद से जोड़कर देख रही है। पुलिस का कहना है कि रवि खेड़ा का अतीत कई आपराधिक मामलों से जुड़ा रहा है और हाल के दिनों में उसका कुछ स्थानीय युवकों से विवाद भी चल रहा था।
आपराधिक घटनओं को लेकर लोगों में नाराजगी
स्थानीय निवासियों ने इलाके में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर गुस्सा व्यक्त किया है। उनका कहना है कि पुलिस गश्त कमजोर होने के कारण अपराधी बेखौफ हो गए हैं। गोलमुरी थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच के क्रम में मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी रिंकू को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।


