Home » Jamshedpur Hindu New year: हिंदू नव वर्ष जुलूस के लिए हुआ ड्रोन कैमरे का ट्रायल

Jamshedpur Hindu New year: हिंदू नव वर्ष जुलूस के लिए हुआ ड्रोन कैमरे का ट्रायल

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: मानगो में शनिवार को हिंदू नव वर्ष यात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। इस यात्रा की सीसीटीवी कैमरे के अलावा ड्रोन कैमरा से निगरानी होगी। शुक्रवार को मानगो नगर निगम ने ड्रोन कैमरे का ट्रायल किया। नगर निगम ने विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया। मुख्य रूप से डिमना रोड से एमजीएम तक और एमजीएम से मानगो चौक तक सफाई कार्य किया गया। सड़क के दोनों ओर विशेष सफाई कराई गई, जिसमें मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के श्रमिकों एवं संवेदक के अधीन कार्यरत कर्मियों ने हिस्सा लिया। यह अभियान आज सुबह 7:00 बजे से 1:00 बजे तक दोबारा चलाया जाएगा, ताकि जुलूस में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी

नव वर्ष के अवसर पर नगर क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं। इसके अलावा, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ड्रोन कैमरा से निगरानी के लिए ट्रायल भी किया गया। कल से मुख्य चौक-चौराहों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

उप नगर आयुक्त का निरीक्षण

उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने पूरे नगर निगम क्षेत्र का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सभी कर्मियों और अधिकारियों को हिंदू नव वर्ष को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। कार्यालय में हुई बैठक में उन्होंने सभी कर्मचारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया और जिनकी ड्यूटी लगाई गई है, उन्हें अपने निर्धारित स्थानों पर उपस्थित रहने को कहा। साथ ही, विशेष सफाई अभियान चलाकर मुख्य सड़कों को स्वच्छ रखने का आदेश दिया।

Read also – Jamshedpur Mock Drill : गोलमुरी पुलिस लाइन में त्योहारों को लेकर मॉक ड्रिल, दंगा नियंत्रण और आंसू गैस का हुआ अभ्यास

Related Articles