जमशेदपुर: जमशेदपुर के बाबूडीह ग्वाला बस्ती में भारी मात्रा में अवैध रूप से बिक रहे शराब को जब्त किया गया है।
इस तरह की गई कार्रवाई
सहायक आयुक्त उत्पाद, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के निर्देशानुसार सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बाबूडीह ग्वाला बस्ती में सोमवार को गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी की गई। इस दौरान मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ।
जब्त किए गए शराब की यह हैं मात्रा
छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग को 750 मिली का ब्लैक हॉर्स विहस्की ( सेल फॉर अरुणाचल प्रदेश)जब्त हुआ। इसके अलावा 70 पेटी ( 630 लीटर) का आरएस, बी 7, एमडी नम्बर 1 और आरसी ( 15 लीटर) के अलावा 5000 धक्कन, खाली बोतल- 4000 पीस, लेवल- 2000 पत्ता बरामद हुआ। इसके अलावे बना हुआ शराब लगभग 40 लीटर बरामद किया गया।
READ ALSO : झारखंड में अलग-अलग घटनाओं में डूबने से छह बच्चों की मौत, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख