जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसदा गांव में बुधवार को दलमा इको सेंसिटिव जोन में अवैध पत्थर खनन पर प्रशासन ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान एक खदान से खनन के काम में लगी हिटाची मशीन को जब्त कर लिया गया। यह कार्रवाई अंचलाधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार दास के नेतृत्व में अंजाम दी गई। प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित इको सेंसिटिव जोन में चोरी-छिपे पत्थर खनन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही अधिकारी दल ने कई खनन स्थलों का निरीक्षण शुरू किया। छापेमारी के दौरान सिसदा गांव के एक खदान में अवैध खनन की पुष्टि हुई, जिसके बाद मौके से खनन में लगी मशीन जब्त कर ली गई। अंचलाधिकारी डॉ. दास ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में खनन निरीक्षक अरविंद उरांव, पटमदा डीएसपी वचनदेव कुजूर, थाना प्रभारी करमपाल भगत समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
सूत्रों के अनुसार, यह जमीन सिसदा गांव निवासी अभिनव सिंह की रैयती है, जिसे जमशेदपुर के पत्थर व्यवसायी सुभाष शाही ने लीज पर लेकर कई वर्षों से खनन कार्य जारी रखा था। जबकि यह पूरा इलाका दलमा इको सेंसिटिव जोन के तहत आता है, जहां किसी भी प्रकार की खनन गतिविधि पर सख्त प्रतिबंध है।
गौरतलब है कि इसके पहले भी प्रशासन ने ठनठनी घाटी समेत कई इलाकों में छापेमारी की थी, लेकिन कोई गतिविधि नहीं पाई गई थी। इस ताजा कार्रवाई के बाद इलाके के अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि ऐसे अवैध धंधों पर रोक लगाने के लिए लगातार सख्त अभियान जारी रहेगा।