Home » Jamshedpur JAC Board Exam : हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में 39643 परीक्षार्थी होंगे शामिल, 101 केंद्रों पर परीक्षा, जानें क्या हुआ नियमों में बदलाव

Jamshedpur JAC Board Exam : हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में 39643 परीक्षार्थी होंगे शामिल, 101 केंद्रों पर परीक्षा, जानें क्या हुआ नियमों में बदलाव

Jamshedpur JAC Board Exam: तीन से 23 फरवरी तक चलेगा इंतहान, 10वीं बोर्ड परीक्षा में 21301 परीक्षार्थी व इंटर के कला संकाय में 10183, विज्ञान में 4657, वाणिज्य में 3502 कुल 18342 परीक्षार्थी शामिल होंगे

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur JAC Board Exam 2026
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जैक बोर्ड द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा तीन से 23 फरवरी 2026 तक होगी। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। इसे लेकर डीसी ऑफिस में एक मीटिंग हुई। इस मीटिंग में तय इस परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने का खाका तैयार किया गया है।
10वीं की परीक्षा 67 केंद्रों पर व 12वीं की 34 केंद्रों पर होगी। परीक्षा अवधि के दौरान तीन से 23 फरवरी तक परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। परीक्षा हॉल में मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का इस्तेमाल वर्जित कर दिया गया है। परिक्षार्थियों को निर्धारित समय से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा

गौरतलब है कि माध्यमिक परीक्षा पहली पाली में सुबह 9ः45 बजे से 01ः00 बजे तक होगी। जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) दूसरी पाली में दोपहर बाद 02ः00 बजे से 05ः15 बजे तक होगी। मैट्रिक परीक्षा को लेकर घाटशिला अनुमंडल में 23 तथा धालभूम अनुमंडल में 44 यानी कुल 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं इंटर परीक्षा के लिए घाटशिला अनुमंडल में 12 और धालभूम अनुमंडल में 22 कुल 34 परीक्षा केंद्र बने हैं। डीसी कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर शनिवार को सिदगोड़ा टाउन हॉल केंद्राधीक्षकों व मजिस्ट्रेटों के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग में परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर अहम निर्देश दिए गए। डीसी ने बताया कि स्वच्छ वातावरण में निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा कराना सभी की जिम्मेदारी है। औचक निरीक्षण के दौरान नकल करते अगर कोई परीक्षार्थी पकड़ा जाता है, तो सख्त कार्रवाई होगी। निदेशक एनईपी सह अपर उपायुक्त संतोष गर्ग ने बताया कि परीक्षा के लिए तैनात स्टैटिक, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी नकलविहीन परीक्षा का संचालन कराएं।

CCTV कैमरों की निगरानी में होगी परीक्षा

एसडीओ घाटशिला सुनील चंद्रा ने केंद्राधीक्षकों को परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने व उनकी मॉनिटरिंग करने, परीक्षार्थियों के लिए पानी, कमरे में पर्याप्त रोशनी, शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही एग्जाम सेंटर पर समय पर प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका पहुंचाने के लिए सभी तैयारी पहले से ही कर लेने का निर्देश दिया।
मीटिंग में निदेशक एनईपी सह अपर उपायुक्त संतोष गर्ग, एडीएम एसओआर राहुल आनंद, एसडीओ घाटशिला सुनील चंद्रा, कार्यपालक दण्डाधिकारी चन्द्रजीत सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार पांडेय सहित प्रतिनियुक्त जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा सभी केंद्राधीक्षक प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Read Also: रांची नगर निगम का सख्त आदेश, रोड वाइडनिंग की जमीन करें खाली

Related Articles

Leave a Comment