

Jamshedpur : जमशेदपुर के डीसी ऑफिस सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में इंजीनियरिंग विभागों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में चल रही आधारभूत संरचना से जुड़ी योजनाओं जैसे सड़क, पुल, सरकारी भवन और अस्पताल निर्माण की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा में पूरे किए जाएं और इन कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता प्राथमिकता हो। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पर संबंधित पदाधिकारी जिम्मेदार माने जाएंगे।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि लंबित भूमि अधिग्रहण की प्रक्रियाओं को शीघ्र पूरा किया जाए, ताकि निर्माण कार्यों की शुरुआत में कोई बाधा न आए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी विभाग अपने-अपने योजनाओं का पूरा विवरण और निर्माणाधीन संपत्तियों की जानकारी ग्राम संपत्ति डिजिटल एसेट पोर्टल में अपलोड करना सुनिश्चित करें।

इस बैठक में उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान, प्रभारी जिला योजना पदाधिकारी, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में विभागीय समन्वय को और अधिक प्रभावी बनाने पर भी चर्चा की गई, जिससे योजनाओं को तेज़ी से धरातल पर उतारा जा सके। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक योजना की मॉनिटरिंग नियमित रूप से की जाएगी ताकि जनता को इसका शीघ्र लाभ मिल सके।
Read also –https://thephotonnews.com/jharkhand-jamshedpur-chhayanagar-youth-death-three-arrested-police-action/
