Jamshedpur News : जिले में अग्निकांड जैसी आपातकालीन स्थितियों से निपटने हेतु जिला प्रशासन द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को अग्निशमन विभाग की टीम ने उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर शहर के विभिन्न वाणिज्यिक परिसरों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों और कर्मचारियों को आगजनी की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देना सिखाना और सुरक्षा उपायों की जानकारी देना था।
यह मॉक ड्रिल साकची के सुपर सेंटर, ट्रेंड्स मॉल (साकची), दयालवधवन टावर (जुगसलाई) और ट्रेंड्स मॉल (जुगसलाई) में आयोजित की गई। इस दौरान अग्निशमन अधिकारियों द्वारा उपस्थित लोगों को फायर एक्सटिंग्विशर, सेफ एग्जिट रूट, इमरजेंसी अलार्म और अन्य सुरक्षा उपकरणों के सही इस्तेमाल की जानकारी दी गई। मौके पर मौजूद कर्मचारियों और आम नागरिकों ने भी स्वयं अभ्यास कर अग्निशमन यंत्रों को चलाने की विधि सीखी।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह था कि अगर किसी इमारत में आग लग जाए, तो वहां मौजूद लोग घबराए नहीं, बल्कि समझदारी और प्रशिक्षण के साथ प्रतिक्रिया करें और सुरक्षित बाहर निकलने में सक्षम हों।
जिला प्रशासन का यह अभियान आपदा प्रबंधन और जन सुरक्षा के क्षेत्र में एक अहम कदम माना जा रहा है। प्रशासन द्वारा ऐसे मॉक ड्रिल नियमित रूप से कराने की योजना है ताकि जमशेदपुर समेत पूरे झारखंड में अग्नि सुरक्षा को लेकर सजगता बनी रहे।