जमशेदपुर : जुगसलाई के टाटा पिगमेंट्स कंपनी गेट (रंग गेट) के पास सोमवार शाम अचानक एक कार में आग लग गई। आग लगते ही मौके अफ़रा-तफ़री मच गई। आसपास मौजूद लोग कार की आग बुझाने दौड़े। ड्राइवर कार से जल्दी से नीचे उतर गया।
कार का नंबर JH05 DJ 0907 बताया जा रहा है। कार किशोर प्रेस से संबंधित बताई जा रही है। लगभग शाम 5:15 बजे कार में धुआं निकलने के बाद अचानक पूरी कार आग की लपटों में घिर गई।
इलाके के लोगों ने फौरन फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन खबर लिखे जाने तक दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची थी। आग लगने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद आसपास के इलाकों से लोग बड़ी संख्या में वहां जमा हो गए।
Read Also- RANCHI CRIME NEWS: रांची पुलिस ने कंटेनर से जब्त की 49128 बोतल अवैध शराब, जानें कितनी है कीमत

