Home » जमशेदपुर में मासूम की मौत, कपाली में खुले सेप्टिक टैंक में डूबा 4 वर्षीय छात्र, लोगों में आक्रोश

जमशेदपुर में मासूम की मौत, कपाली में खुले सेप्टिक टैंक में डूबा 4 वर्षीय छात्र, लोगों में आक्रोश

बच्चे की मौत की खबर फैलते ही पूरे इलाके में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और लोगों में आक्रोश है।

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : मानगो से सटे कपाली क्षेत्र के डेमडुबी इलाके में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। गैलेक्सी पब्लिक स्कूल का चार वर्षीय छात्र उस्मान गनी खेलते-खेलते अपनी दादी के घर गया था। वहां किसी को न पाकर वह अकेले ही घर लौटने लगा। इसी दौरान घर के पास निर्माणाधीन साइट पर खुले पड़े सेप्टिक टैंक में उसका पैर फिसल गया और वह गिर पड़ा।

टैंक में बारिश का पानी भरा हुआ था, जिसके कारण मासूम की मौके पर ही डूबकर मौत हो गई। करीब आधे घंटे तक किसी को इस हादसे का पता नहीं चला। बाद में खोजबीन के दौरान बच्चे को टैंक से बाहर निकाला गया और आनन-फानन में टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बच्चे की मौत की खबर फैलते ही पूरे इलाके में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और लोगों में आक्रोश है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह सेप्टिक टैंक पिछले छह महीने से खुला पड़ा था, लेकिन ठेकेदार और निर्माण से जुड़े लोगों ने इसे ढकने की कोई कोशिश नहीं की। लोगों ने प्रशासन और संबंधित एजेंसियों से मांग की है कि ऐसे खुले खतरनाक गड्ढों को तुरंत ढका जाए, ताकि भविष्य में किसी और मासूम की जान न जाए।

परिजनों ने भी लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस दर्दनाक घटना ने इलाके में सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल दी है।फिलहाल प्रशासन मामले की जांच कर रहा है, लेकिन लोगों की मांग है कि इस हादसे से सबक लिया जाए और डेमडुबी समेत पूरे इलाके के खुले टैंक और गड्ढों को तुरंत बंद किया जाए।

Related Articles

Leave a Comment