Jamshedpur News : उलीडीह के न्यू सुभाष कॉलोनी स्थित संजय पथ के रहने वाले अशोक चौधरी ने अपने निर्माणाधीन मकान को लेकर चल रहे भूमि विवाद में स्थानीय दबंगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मोहल्ले के कुछ लोग उनसे रंगदारी की मांग कर रहे हैं और नहीं देने पर उनकी निर्माणाधीन बाउंड्री वाल तोड़ दी है। यही नहीं, लोहा व ईंट भी उठा ले गए। मामले की शिकायत उलीडीह थाने पर की गई थी मगर, कार्रवाई नहीं होने पर अब एसएसपी से शिकायत की है।
पीड़ित अशोक चौधरी ने बताया कि यह घटना पिछले साल 26 अगस्त की सुबह लगभग 10:45 बजे की है। उन्होंने बताया कि इलाके के एक कथित जमीन कारोबारी संतोष सैनी, उनकी पत्नी गुंजो सैनी, पुत्र युवराज सैनी और आशीष सैनी ने मिलकर उनके निर्माणाधीन मकान की ऊपरी चहारदीवारी को तोड़ दिया। आरोपियों ने मौके से करीब 40 किलो लोहा और 150 ईंटें चुरा लीं, जिससे निर्माण कार्य बाधित हो गया।
अशोक चौधरी ने आगे बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। साथ ही, पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने पीछे के गेट में ताला जड़ दिया और 2.5 लाख रुपये रंगदारी की मांग करते हुए धमकी दी कि जब तक पैसे नहीं दिए जाएंगे, चहारदीवारी की मरम्मत नहीं करने दी जाएगी।
घटना की जानकारी उलीडीह थाना को दी गई, जहां उन्होंने लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्रारंभिक रूप से गेट का ताला खुलवाया, लेकिन उसके बाद अब तक किसी भी आरोपी के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।