Jamshedpur : मानगो थाने में रविवार की रात जमकर बवाल हुआ। थाने में एक पक्ष एफआईआर दर्ज कराने आया था। तभी दूसरा पक्ष भी वहां पहुंच गया और थाने में ही दोनों पक्षों में जमकर झगड़ा हुआ। नौबत मारपीट की आ गई। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट भी हुई। इस मारपीट में थाने का सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी भोला प्रसाद मौके पर पहुंच गए।
पुलिस कर्मियों ने किसी तरह मामला शांत कराया। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। बताते हैं कि यह झगड़ा मानगो रोड नंबर दो के पास स्थित दया हॉस्पिटल और सिम्स हॉस्पिटल के मालिकों के बीच का है। पहले दोनों के समर्थकों के बीच थाने के बाहर झगड़ा हुआ था।
इसके बाद एक पक्ष थाने पहुंचा था। तभी यह बवाल हुआ। डीएसपी भोला प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि दया हास्पिटल के संचालक मुमताज का बेटा श्यान अहमद मानगो में रोड नंबर दो की तरफ कार से गया था। बताया जा रहा है कि वहां किसी बात को लेकर सिम्स अस्पताल के संचालक के बेटे से उसका झगड़ा हुआ। इसके बाद दोनों पक्ष थाने में एफआईआर दर्ज कराने आए। यहां भी दोनों पक्ष भिड़ गए। इस मारपीट में दोनों तरफ से चार लोग घायल हुए हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।

