Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम के DC कर्ण सत्यार्थी ने सोमवार को क्षेत्रीय निरीक्षण के दौरान मुसाबनी प्रखंड स्थित घीभांगा सबर टोला का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद स्थापित कर पेयजल संकट, कमजोर मोबाइल नेटवर्क, अनियमित बिजली आपूर्ति और आजीविका से जुड़ी चुनौतियों सहित कई मुद्दों पर विस्तृत बात की।
ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल की गंभीर समस्या है तथा खराब जलस्रोतों की मरम्मत की जरूरत है। इसके अलावा, मोबाइल नेटवर्क की कमी से जरूरी सेवाओं तक पहुंच बाधित होती है। बिजली व्यवस्था भी ग्रामीणों की प्रमुख समस्याओं में शामिल है।
डीसी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को पेयजल के लिए विकल्प सुनिश्चित करने, दूरसंचार कंपनियों से समन्वय बनाकर नेटवर्क सुधारने तथा बिजली आपूर्ति को नियमित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ग्रामसभा और आजीविका समूहों के साथ मिलकर स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि सबर समुदाय जैसे वंचित एवं संवेदनशील वर्गों तक सरकार की योजनाओं—मनरेगा, पेंशन, राशन, आवास और आजीविका मिशन—का लाभ प्राथमिकता के आधार पर पहुंचना चाहिए। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि कोई भी परिवार मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे और सभी विभाग संयुक्त प्रयास से स्थायी समाधान सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी-सह प्रभारी बीडीओ पवन कुमार सहित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

