Jamshedpur : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालूबासा इंदिरा नगर बस्ती में शॉर्ट सर्किट से एक घर में आग लग गई। आग की चपेट में आने से 85 वर्षीय शोभा मुखर्जी नामक वृद्ध की मौत हो गई है। घटना बुधवार की देर रात लगभग 3:00 बजे की बताई जा रही है। आग लगने का पता चलते ही इलाके के लोग मौके पर पहुंच गए।

लेकिन, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। शोभा मुखर्जी आग की चपेट में आ गई थीं। वह चीखती रहीं। लेकिन कोई उनकी मदद को नहीं पहुंच सका। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
वृद्धा की मौत पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतका की बेटी शोभना मुखर्जी ने बताया कि रोज की तरह सभी लोग खाना खाकर सोने चले गए थे। उनकी मां अपने कमरे में सोने चली गईं। घर के अन्य सदस्य अपने-अपने कमरे में सो रहे थे।
तभी अचानक आग लग गई और कोई कुछ समझ नहीं पाया। घटना की जानकारी मिलने पर सीतारामडेरा थाना पुलिस फौरन मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वैसे प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आई है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। पुलिस अन्य कारणों की तरफ भी अपना ध्यान केंद्रित कर रही है।
Read also Ramgarh Crime: रामगढ़ में बच्चे के अपहरण की कोशिश नाकाम, ग्रामीणों ने किया NH-23 जाम, आरोपी गिरफ्तार

