Home » Jamshedpur News: उलीडीह में जमीन विवाद में काम रुकवाने पहुंचे युवक पर जानलेवा हमला, कार्रवाई की मांग

Jamshedpur News: उलीडीह में जमीन विवाद में काम रुकवाने पहुंचे युवक पर जानलेवा हमला, कार्रवाई की मांग

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र के चटाई कालोनी में देव वेला शनिवार दोपहर जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान एक पक्ष के रविंदर गौड़ पर बेल्ट, लाठी और लात-घूंसों से बेरहमी से हमला किया गया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

यह है मामला

पीड़ित रवीन्द्र गौड़ ने बताया कि विवादित जमीन उन्होंने कई साल पहले खरीदी थी। इसके वैध दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं। इसके बावजूद दूसरा पक्ष लगातार जमीन पर दावा करते हुए विवाद खड़ा कर रहा है। रवीन्द्र गौड़ का कहना है कि इससे पहले भी उनके घर पर फायरिंग की घटना हो चुकी है। इसकी शिकायत उन्होंने मानगो थाना, उलीडीह थाना और एसएसपी ऑफिस में की थी। लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं की गई।

हमले की ताज़ा घटना

शुक्रवार से विवादित जमीन पर दूसरे पक्ष ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। इसकी जानकारी मिलते ही शनिवार को रवीन्द्र गौड़ काम रुकवाने पहुंचे, जहां पहले से मौजूद युवकों ने गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला कर दिया।

हमले में 6–7 लोग सीधे शामिल थे। रविंद्र गौड़ ने बताया कि इनमें निखिल गोप, सुरेश गोप, बैजनाथ गोप, सूर्य गोप प्रमुख नाम हैं।

भीड़ और धमकियों का आरोप

रवींद्र गौड़ ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिनों से इस स्थान पर 20–30 लोग अवैध तरीके से शराब पीते हैं और अड्डेबाजी करते हैं। इन्हीं में शामिल असामाजिक तत्वों ने उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है।

पुलिस कार्रवाई की मांग

पीड़ित पक्ष ने प्रशासन से हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी और सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Comment