Home » Jamshedpur में डॉक्टर के अपहरण का प्रयास, बिहार से आए थे बदमाश

Jamshedpur में डॉक्टर के अपहरण का प्रयास, बिहार से आए थे बदमाश

by Rakesh Pandey
Jamshedpur Kidnapping
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

जमशेदपुर. Jamshedpur के एक जाने-माने डॉक्टर का अपहरण करने के लिए बिहार से दो बदमाश आए थे। हालांकि, वे इसमें सफल नहीं हुए और लोगों ने दोनों को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और डॉक्टर को अपहरण होने से बचा लिया गया।

Jamshedpur: क्लिनिक वापस लौट रहे थे डॉक्टर

घटना मंगलवार की रात लगभग आठ बजे की है। बारीडीह स्थित विजया गार्डेन निवासी डॉ बिमरजीत प्रधान Jamshedpur के गोलमुरी स्थित गुलशन मेडिकल की क्लिनिक में प्रैक्टिस कर वापस लौट रहे थे। इसी बीच वह अपने कार तक जैसे ही पहुंचे, तब तक वहां दो युवक पहुंचे और कहने लगे कि गाड़ी जहां-तहां खड़ा कर देते हैं। इसके बाद उन्हें गर्दन पकड़ कर कार में बैठाने लगे। दूसरा युवक भी गाड़ी में बैठ गया। हालांकि, इसी बीच डॉ बिमरजीत जोर-जोर से चिल्लाने लगे, जिससे आसपास के युवक मौके पर पहुंच गए और बदमाशों को दबोच लिया।

 

Jamshedpur kidnapping

पुलिस की वर्दी में आए थे बदमाश

अपहरण करने आए बदमाशों में से एक पुलिस जैसी वर्दी पहन रखी थी। आरोपियों की पहचान रविशंकर सिंह और अशोक कुमार सिंह के रूप में हुई है। दोनों ममेरे-फुफेरे भाई बताए जा रहे हैं। पुलिस के पूछताछ में पहले दोनों Jamshedpur के टेल्को और बाद में सोनारी का रहने वाला बताया। दोनों मूल रूप से बिहार के बेगुसराय के रहने वाले हैं। एक आरोपी डकैती मामले और दूसरा शराब बेचने के मामले में जेल जा चुका है।

मुझे मारने आए थे : डॉ. प्रधान

Jamshedour के डॉ प्रधान ने कहा कि पकड़े गए दोनों बदमाशों से उनकी कभी मुलाकात नहीं हुई है। आरोपी उन्हें मारने आए थे। उन्होंने उनकी कार में एक बैग भी रखा था।

क्या कहते हैं Jamshedpur के एसएसपी

Jamshedpur के एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि पकड़े गए दोनों युवकों ने अबतक की पूछताछ में बताया कि डॉ बिमरजीत प्रधान ने एक निजी अस्पताल में इनके परिचित का इलाज किया था। काफी रुपये लिए थे। बावजूद मरीज में कोई सुधार नहीं हुआ। डॉक्टर से जब क्लिनिक में पूछताछ के लिए गए तो डांट कर भागा दिया। इस कारण चिकित्सक को धमकाने के लिए गए थे। मामला अपहरण के प्रयास या कुछ और है, इसकी जांच की जा रही है।

Jamshedpur आइएमए ने की सुरक्षा की मांग

इस घटना से Jamshedpur के डॉक्टरों में हड़कंप है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) Jamshedpur शाखा के सचिव डॉ सौरभ चौधरी ने कहा कि मामला गंभीर है। एसोसिएशन प्रशासन से सख्त कार्रवाई की उम्मीद करता है। वहीं, चिकित्सकों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग करते हैं।

 

 

 

READ ALSO: Kolhan University: काेल्हान विश्विद्यालय में पीजी नामांकन के लिए 6 काे जारी हाेगी पहली मेधा सूची

Related Articles