Jamshedpur: जमशेदपुर के करणडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित की गई। राष्ट्रीय सूढ़ी समाज, एलबीएसएम कॉलेज तथा एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले मेगा रक्तदान शिविर को लेकर शुक्रवार को कॉलेज परिसर में संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अशोक कुमार झा,राष्ट्रीय सूढ़ी समाज के अध्यक्ष कृतिवास मंडल तथा युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि समाज द्वारा एलबीएसएम कॉलेज के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग और एनसीसी के सहयोग से यह मेगा रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है।
विद्यार्थी से लेकर कैडेट्स तक लेंगे भाग
उन्होंने बताया कि रक्तदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास किए जा रहे हैं। सूढ़ी समाज के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य समाज के बीच लगातार रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं। एलबीएसएम कॉलेज के छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट्स तथा जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग के छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़कर इसमें भाग लेंगे।
रक्तदाताओं के लिए गिफ्ट की व्यवस्था मगध सम्राट हॉस्पिटल एंड ट्रस्ट द्वारा की गई है, जबकि वॉलंटरी ब्लड डोनर्स संगठन के विशेषज्ञों द्वारा सभी तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। राष्ट्रीय सूढ़ी समाज के अध्यक्ष कृतिवास मंडल अपनी पूरी टीम के साथ व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।
150 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य
कॉलेज प्रशासन की ओर से प्रोफेसर विकास मुंडा, डॉ.रितु, प्रोफेसर बाबूराम सोरेन, डॉ. सुधीर कुमार सुमन,डॉ.संतोष,डॉ. प्रशांत सहित अन्य शिक्षक सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। आयोजकों के अनुसार इस मेगा रक्तदान शिविर में न्यूनतम 150 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है। संवाददाता सम्मेलन में संगठन सचिव संतोष कुमार गुप्ता, सचिव पुलक मंडल, प्रोफेसर बिनोद कुमार, डॉ. मौसमी पॉल,डॉ. अरविंद पंडित, डॉ. रानी केसरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

