Jamshedpur (Jharkhand) : एलबीएसएम कॉलेज (LBSM College) में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन पूरे उत्साह और उमंग के साथ किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन भारतीय योग को वैश्विक स्तर पर मिली स्वीकृति का प्रतीक है। कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक, एनसीसी कैडेट्स और बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार समेत कार्यक्रम में डॉ. संचिता भुई सेन, डॉ. दीपंजय श्रीवास्तव, डॉ. मौसमी पॉल, डॉ. विनय कुमार गुप्ता, डॉ. विजय प्रकाश, प्रो. बिनोद कुमार, प्रो. अरविंद प्रसाद पंडित, डॉ. जया कच्छप, प्रो. रितु, डॉ. स्वीकृति, डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. प्रशांत, डॉ. कमलेश कुमार कमलेदु, डॉ. शबनम प्रवीण, डॉ. संतोष कुमार, प्रो. प्रमिला किस्कू, प्रो. शिप्रा, सौरभ वर्मा, मिहिर दे, वीरेश चंद्र सरदार, अजित कुमार सिंह, राजेश कुमार और विनय कुमार सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। एनएसएस कोऑर्डिनेटर एवं योग समन्वयक डॉ. संचिता भुई सेन ने सभी उपस्थित लोगों को विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया। इस दौरान स्वस्थ और संतुलित जीवनशैली के लिए योग को दैनिक जीवन में अपनाने के महत्व पर जोर दिया गया।

