Home » Jamshedpur murder : जमशेदपुर में घर में घुसकर अपराधियों ने कर दी अवैध शराब कारोबारी की हत्या, पत्नी रातभर रही बेखबर

Jamshedpur murder : जमशेदपुर में घर में घुसकर अपराधियों ने कर दी अवैध शराब कारोबारी की हत्या, पत्नी रातभर रही बेखबर

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : झारखंड के जमशेदपुर के भुइयांडीह के ह्यूमपाइप कल्याण नगर में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां 40 वर्षीय छबी लाला लोहार की धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या कर दी गई। अपराधियों ने इस खौफनाक वारदात को मृतक के घर के अंदर ही अंजाम दिया। छबी लाला लोहार का शव उनके घर में खून से लथपथ हालत में बरामद किया गया। घटनास्थल पर घर की दीवारें, पलंग और आसपास का सारा सामान खून से सना हुआ था, जो हत्या की भयावहता को बयां कर रहा था। बावजूद घटना के दौरान मृतक की पत्नी बेखर रही, जो आश्चर्यजनक है।

अवैध शराब कारोबार और हत्या का कनेक्शन?

स्थानीय लोगों के अनुसार, छबी लाला लोहार इलाके में अवैध शराब के कारोबार से जुड़ा हुआ था। हालांकि, पुलिस इस पहलू समेत सभी संभावित कोणों से मामले की जांच कर रही है।

पत्नी ने देखा लहूलुहान शव, अस्पताल में मृत घोषित

मृतक की पत्नी ने बताया कि जब वह सुबह सोकर उठी, तो उसने अपने पति को खून से लथपथ और बेसुध हालत में पाया। उसने तुरंत चीख-पुकार मचाई, जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए। स्थानीय लोगों की मदद से छबी लाला लोहार को तत्काल एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शुरू की जांच, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

घटना की सूचना मिलते ही सीतारामडेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की टीम कई बिंदुओं पर गहराई से छानबीन कर रही है और मृतक की पत्नी से भी पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या के कारणों और अपराधियों का सुराग मिल सके।

Related Articles