

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिले की सामाजिक संस्था बंग बंधु ने मंगलवार को जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को ज्ञापन सौंपकर मानगो फ्लाईओवर और मानगो गोलचक्कर का नामकरण वीर शहीद खुदीराम बोस के नाम पर करने की मांग की है। संस्था का कहना है कि शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा झारखंड राज्य बनने से पहले से ही मानगो गोलचक्कर पर स्थापित थी और यहां सभी समाज व वर्ग के लोग प्रतिवर्ष उनकी जन्मतिथि और बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते आए हैं।

संस्था ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान प्रतिमा को सुरक्षित रूप से मानगो स्थित संस्था के कार्यालय में रखा गया था। बीते 11 अगस्त 2025 को 117वां बलिदान दिवस बंग बंधु कार्यालय में आयोजित हुआ, जहां विभिन्न वर्गों के लोगों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। संस्था ने जिला उपायुक्त से आग्रह किया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के माध्यम से मानगो फ्लाईओवर का नाम वीर शहीद खुदीराम बोस फ्लाईओवर और मानगो गोलचक्कर का नाम वीर शहीद खुदीराम बोस चौक रखा जाए। संस्था का कहना है कि इससे शहीद की स्मृति और अधिक गौरवान्वित होगी और आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान से प्रेरणा लेंगी।

