Home » Jamshedpur waterlogging death : जमशेदपुर में जलजमाव बना काल, डूबने से सिक्यूरिटी गार्ड की मौत

Jamshedpur waterlogging death : जमशेदपुर में जलजमाव बना काल, डूबने से सिक्यूरिटी गार्ड की मौत

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : लगातार हो रही भारी बारिश के बीच मानगो इलाके में जलजमाव की समस्या एक और जान ले गई। गुरुवार रात 40 वर्षीय संजय वर्मा की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना क्षेत्र में व्याप्त प्रशासनिक लापरवाही और जल निकासी की उचित व्यवस्था के अभाव को उजागर करती है।

ड्यूटी से लौटते वक्त हुआ हादसा

संजय वर्मा श्रीनाथ शिखर बिल्डिंग में गार्ड की नौकरी करते थे। गुरुवार रात अपनी ड्यूटी खत्म कर वे चाणक्यपुरी मार्ग से होते हुए अपने घर जा रहे थे। रास्ते में भारी बारिश के कारण काफी पानी जमा था। अंधेरा होने के कारण उन्हें पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लग सका और वे अचानक उसमें गिरकर डूब गए।

स्थानीय लोगों ने निकाला, लेकिन तब तक सब खत्म हो चुका था

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और संजय वर्मा को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उनकी सांसें थम चुकी थीं। सूचना मिलने पर आज़ादनगर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संजय वर्मा की मौत से उनके परिवार में मातम पसर गया है। यह घटना एक बार फिर मानसून के दौरान शहर में जलजमाव की गंभीर समस्या और इससे होने वाले खतरों को सामने लाती है।

Related Articles