जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में व्यापारी संजय शर्मा की दुकान से 44 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह धोखाधड़ी दुकान में काम करने वाले स्टाफ अर्पित ऋषि ने की है। कारोबारी संजय शर्मा के आवेदन पर अर्पित ऋषि के खिलाफ परसूडीह थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। अर्पित ऋषि सुंदर नगर के ब्यांगबिल का रहने वाला है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश में जुट गई है।
पिछले साल फरवरी और जुलाई के बीच हुई धोखाधड़ी
बताया जा रहा है कि धोखाधड़ी का मामला पिछले साल 20 फरवरी से 20 जुलाई के बीच का है। इस दौरान अर्पित ऋषि ने दुकान से 44 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। कहा जा रहा है कि अर्पित हर महीने ₹ नौ लाख रुपए की हेरा-फेरी कर रहा था। दुकान की आडिट हुई। इसमें यह मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि जैसे ही दुकान की आडिट शुरू हुई अर्पित ने दुकान आना बंद कर दिया और बाद में वह फरार हो गया।
डिलीवरी के दौरान माल की हेरा-फेरी करता था आरोपी
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि दुकान में सामान की डिलीवरी बिलिंग और रजिस्टर मेंटेन करने का काम अर्पित का ही था। उसने कारोबारी संजय शर्मा से नजदीकी बनाई और उनका भरोसा जीत लिया। बताया जा रहा है कि अर्पित को जहां सामान डिलीवरी के लिए भेजा जाता था। वहां वह थोड़ा बहुत माल पहुंचा कर बाकी माल और कहीं खापा देता था। फर्जी बिल भी तैयार कर लेता था और रजिस्टर मेंटेन कर लेता था। इसीलिए इतने दिन तक वह पकड़ में नहीं आया।
Read Also: Jamshedpur Crime: बोड़ाम के लेकव्यू होटल एंड रिसॉर्ट में कोलकाता के कारोबारी से मारपीट, दो गिरफ्तार

