Jamshedpur News : जमशेदपुर के MGM थाना क्षेत्र में सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासनिक अमले को लोगों का विरोध कर सरकारी कार्य में बाधा डालना कुछ लोगों को महंगा पड़ा। पुलिस ने ऐसा करने वालों के खिलाफ प्राथमिमी दर्ज की है। मामले में दो नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मंगलवार को पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। यह घटना मंगलवार को तब घटी थी जब जिला प्रशासन की तरफ से अतिक्रमण हटाया जा रहा था।
कौन-कौन शामिल हैं?
पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर में सीतारामडेरा निवासी सुमित बेक और बोड़ाम थाना क्षेत्र के गेरुआ गांव निवासी गुही राम सिंह को नामजद किया गया है। इनके अलावा 10 अज्ञात व्यक्तियों को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है।
क्यों दर्ज हुआ केस?
यह घटना सोमवार सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे के बीच की है, जब जिला प्रशासन ने संकरी हो चुकी सड़क को चौड़ा करने और अस्पताल तक पहुँच में सुधार के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था। पुलिस के अनुसार, सुमित बेक और गुही राम सिंह के नेतृत्व में कुछ स्थानीय लोगों ने सरकारी कार्रवाई का विरोध किया और अभियान को रोकने की कोशिश की। इसी के तहत सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने के आरोप में यह मामला दर्ज किया गया।
कौन है शिकायतकर्ता?
यह प्राथमिकी एमजीएम थाना में तैनात सहायक अवर निरीक्षक अमर सिंह राठौर के लिखित आवेदन पर दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन शुरू कर दी है।