Home » Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल का डीसी ने किया निरीक्षण, मरीजों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा

Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल का डीसी ने किया निरीक्षण, मरीजों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा

by Mujtaba Haider Rizvi
dc inspection jamshedpur hospita
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बुधवार को एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल अधीक्षक और उपाधीक्षक के साथ बैठक कर अस्पताल की आधारभूत संरचना, चिकित्सीय सुविधाएं, आपातकालीन सेवाओं और वार्डों की स्वच्छता व्यवस्था की समीक्षा की। उपायुक्त ने अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों को समय पर पंजीकरण और प्राथमिक जांच की सुविधा मिलनी चाहिए।

उन्होंने निर्देश दिया कि ओपीडी और आईपीडी सेवाओं को और सुदृढ़ किया जाए। प्रतिदिन बड़ी संख्या में आने वाले मरीजों को देखते हुए दवाओं का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध हो। पैथोलॉजी जांच, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन की सुविधाएं नियमित रूप से उपलब्ध रहें। साथ ही आपातकालीन वार्ड में क्रिटिकल केयर सेवाओं को और मजबूत किया जाए।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर उपचार, दवाओं की उपलब्धता और अन्य मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। मरीजों ने अपनी समस्याएं और सुझाव भी साझा किए। उपायुक्त ने अस्पताल प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी वार्डों में नियमित साफ-सफाई और बेडशीट बदलने की व्यवस्था हो। चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ की उपस्थिति समय पर दर्ज की जाए।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि आमजन को एमजीएम अस्पताल में गुणवत्तापूर्ण और समय पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों।

Read also Jamshedpur News : चेक बाउंस के मामले में जमशेदपुर कोर्ट ने दोषी को सुनाई छह माह जेल व सात लाख रुपये मुआवजा देने की सजा

Related Articles

Leave a Comment