Home » Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल से मानगो गोलचक्कर की ओर जाने वाली सड़क धंसी, एहतियातन आवाजाही पर रोक

Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल से मानगो गोलचक्कर की ओर जाने वाली सड़क धंसी, एहतियातन आवाजाही पर रोक

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur MGM Road
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल से मानगो गोलचक्कर की तरफ आने वाली मुख्य सड़क को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। गुरुवार को यह सड़क अचानक धंस गई, जिससे वहां एक बड़ा गड्ढा बन गया है। सड़क की हालत देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे नीचे कोई सुरंग बन गई हो। भविष्य में किसी बड़े हादसे को टालने के उद्देश्य से टाटा स्टील यूआईएसएल द्वारा सड़क को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।

Jamshedpur News : वैकल्पिक मार्गों से आवागमन

वाहनों की आवाजाही अब वैकल्पिक मार्गों से की जा रही है। मानगो गोलचक्कर से एमजीएम अस्पताल की ओर जाने वाले वाहन अब डीसी ऑफिस रोड के रास्ते डायवर्ट किए जा रहे हैं। वहीं, अगर किसी को मानगो से एमजीएम अस्पताल जाना हो, तो पहले डीसी ऑफिस रोड होकर पुराना कोर्ट गोलचक्कर से एमजीएम गोलचक्कर के रास्ते अस्पताल पहुंचना होगा।

Jamshedpur News : इस तरह पहुंच सकते हैं मानगो बस स्टैंड

इसी प्रकार, एमजीएम अस्पताल से अगर किसी व्यक्ति को मानगो बस स्टैंड जाना हो, तो उन्हें पहले एमजीएम गोलचक्कर, फिर पुराना कोर्ट गोलचक्कर होते हुए मानगो बस स्टैंड गोलचक्कर के रास्ते गंतव्य तक पहुंचना होगा। फिलहाल प्रभावित हिस्से की बैरीकेडिंग कर दी गई है, ताकि कोई वाहन या राहगीर उस ओर न जाए। संबंधित विभाग द्वारा जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा, ताकि आम लोगों को फिर से सुरक्षित और सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके।

Related Articles