

Jamshedpur News : एमजीएम थाना क्षेत्र के मुखियाडांगा में 8 अगस्त की रात हुई चोरी की बड़ी वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का पूरा सामान बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह ग्वाला बस्ती का रहने वाला चंदन साव उर्फ चंदा और भुइयांडीह कान्हू भट्ठा का रहने वाला सोनू भुइयां हैं।

मामले में वादी आशुतोष कुमार के लिखित आवेदन पर एमजीएम थाना में मामला दर्ज किया गया था। वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर विशेष छापामारी दल का गठन कर कार्रवाई की गई।

छापामारी के दौरान पुलिस ने चंदन साव उर्फ चंदा और सोनू भुईंया को गिरफ्तार कर पूछताछ की। दोनों की निशानदेही पर चोरी गए 2 जोड़ी चांदी के पायल, 11 चांदी के सिक्के, एक सोने जैसे रंग का महावीरी लॉकेट, एक वीवो और एक वनप्लस मोबाइल फोन बरामद किए गए। घटना में प्रयुक्त टेक्नो कंपनी का मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि चंदन साव ने मुखियाडांगा में किराये पर कमरा लेकर रेकी की और अपने साथी सोनू भुईंया, अभिषेक शर्मा उर्फ रवि शंकर और वीरेन्द्र मिश्रा के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई। वारदात की रात उन्होंने पीड़ित के मोबाइल से सिम निकालकर अपने फोन में डालकर फोन पे चालू करने की कोशिश की, लेकिन बाद में सिम तोड़कर फेंक दिया।
गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी लंबा है। चंदन साव सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में वर्ष 2021 और 2022 में चोरी और डकैती के मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस अब इस कांड में शामिल अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।
यह सामान हुआ बरामद
- वीवो कंपनी का मोबाइल फोन – 1 पीस
- वनप्लस मोबाइल फोन – 1 पीस
- चांदी का पायल – 2 जोड़ी
- चांदी का सिक्का – 11 पीस
- सोने जैसे रंग का महावीरी छोटा लॉकेट – 1 पीस
- टेक्नो कंपनी का मोबाइल फोन – 1 पीस (प्रयुक्त)
