Home » श्याम प्रमियों ने साकची अग्रसेन भवन में सांवरिया के संग किया नव वर्ष 2024 का स्वागत

श्याम प्रमियों ने साकची अग्रसेन भवन में सांवरिया के संग किया नव वर्ष 2024 का स्वागत

by Rakesh Pandey
Jamshedpur New Year 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर। शहर के विभिन्न धार्मिक संस्थाओं से जुड़े श्याम प्रेमियों ने रविवार की रात पुराने साल 2023 कि विदाई और नये साल 2024 का स्वागत बाबा श्याम के दरबार में भजनों के साथ धूमधाम से किया (Jamshedpur New Year 2024)। ‘नव वर्ष सांवरिया के संग‘ मनाने हेतु साकची श्री अग्रसेन भवन में श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया था। रविवार की संध्या 07.30 बजे से बाबा श्याम की पूजा अर्चना, ज्योत प्रज्जवलित सहित रात 08.30 बजे से श्री गणेश वंदना से भजनों का शुभारंभ हुआ। यजमान शकुंतला- बनवरी लाल अग्रवाल (ग्वाला बस्ती, टेल्को) ने पूजा की और पंडित रामजी पारिक ने पूजा करायी तथा सबको रक्षा सूत्र बांधा।

इस धार्मिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण श्याम बाबा का भव्य दरबार, केक कटिंग, छप्पन भोग, अखंड ज्योत, श्याम रसोई प्रसाद, भजनों की अमृत वर्षा था। सभी श्याम भक्तों ने प्रसाद (श्याम रसोई) ग्रहण किया।

भजनों की धुन पर झूमे भक्त: (Jamshedpur New Year 2024)

इस अवसर पर स्थानीय भजन गायक क्रमशः महावीर खण्डेलवाल, अनुभव अग्रवाल, कविता अग्रवाल एवं चंचल काशवी द्वारा बाबा श्याम के चरणों में की गयी भजनों की अमृत वर्षा ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मौके पर भजन गायकों ने सांवली सूरत पे मोहन दिल दिवाना हो गया…., शरण तुम्हारी जो मिल गयी हैं सांवरे…,

श्याम धणी को आयो रे बुलावा…., बांस की बांसुरी पर घनो इतरवा…, कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो हैं…, श्याम तेरे भरोसे मेरा परिवार…, लाखों पापी तार दिये सुनते हैं सरकार…, काली कमली वाला मेरा यार हैं…., मेरा सांवरिया बड़ा दिलदार निकला…, चल खाटू के धाम पता नहीं क्या तुझे मिल जाए…. आदि भजनों की प्रस्तुति दी। बाबा श्याम के भजनों की रसधार में श्रद्धालु खुब झूमे।

इनका रहा योगदानः

इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से मनोज अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, पंकज छावछरिया, रतन अग्रवाल, राजेश चौैधरी, विक्की अग्रवाल, लालचंद अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, मालीराम अग्रवाल, विकास अग्रवाल, शैलश अग्रवाल, राजेश मावंडिया, चंदन अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अनिल शर्मा, प्रमोद अग्रवाल आदि का योगदान रहा। (Jamshedpur New Year 2024) मालूम हो कि इस कार्यक्रम के आयोजक करने वाले श्याम (श्याम प्रेमी) थे। सैकड़ों श्याम प्रेमी सपरिवार ना डिस्को गए ना होटल गए बल्कि ये तो साकची श्री अग्रसेन भवन में बाबा के चरणों मे हाजरी लगाकर एक-दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।

READ ALSO: भगवान शिव का वरदान रुद्राक्ष धारण करने से मिलते हैं कई लाभ-वृजनंदन शास्त्री

Related Articles